वेबसीरीज़ और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का जादू बॉलीवुड सितारों के भी सर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में अक्षय कुमार ने ऐलान किया था कि वे अमेजॉन की वेबसीरीज़ में काम करने जा रहे हैं. इसके अलावा करिश्मा कपूर भी वेबसीरीज़ के माध्यम से एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही है. दिया मिर्जा ने भी डिजिटल वर्ल्ड में बेहतरीन डेब्यू किया है. कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित वेबसीरीज़ काफिर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसे दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है.
काफिर के ट्रेलर में कई चौंकाने वाले सीन्स देखने को मिलते हैं. कहा जा रहा है कि दिया मिर्जा सीरीज़ में एक मिलिटेंट का किरदार निभा रही हैं जो सालों से जेल में बंद हैं. दिया को जेल में टॉर्चर किया जाता है और वे लगातार कहती हैं कि वे आतंकी नहीं हैं. दिया की एक बच्ची भी है. भगवान शिव का रोल निभाकर लोकप्रियता पाने वाले मोहित रैना वेबसीरीज़ में एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं. वे एक वकील भी हैं और इस केस के लिए वे अपनी वकालत शुरू करने की ठानते हैं. ट्रेलर से साफ है कि मोहित दिया को बचाने की हरसंभव कोशिश करते हैं.
खूबसूरत सिनेमाटोग्राफी के बीच दिया और मोहित दोनों ही वेबसीरीज़ में अपनी टॉप फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. दिया ने शो के बारे में कहा, "ये कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ऐसी कहानी को कहने की जरूरत है. ये बेहद इमोशनल और एक खूबसूरत कहानी है. मैं बेहद लकी हूं कि मुझे कैनाज़ का रोल निभाने का मौका मिला है. मैंने इस फिल्म में जो किया है, वो इससे पहले कभी नहीं किया था."
I am so PROUD to call this my first show as an actor❤️🙏🏻
Lautne ki tamanna hai meri aur waapsi ka bhi yakeen hai... Mazhab hamare jo bhi hon, hamari insaaniyat sabse haseen hai! #Kaafir, premieres on 15th June, only on #ZEE5. @zee5premium @mohituraina @sidpmalhotra @chink_ster pic.twitter.com/Lj6Ey4OzHk
— Dia Mirza (@deespeak) May 28, 2019
दिया ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर कहा, "जिन फिल्मों को पहले छोटे बजट की फिल्में कहा जाता था, वे आज के दौर में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्में आज के दौर में रिस्की प्रोजेक्ट्स नहीं रह गई हैं. इसके अलावा काफी टैलैंटेड लोग इन फिल्मों को संभाल रहे हैं. दर्शकों का स्तर भी काफी बेहतर हुआ है और वे आज के दौर में स्टार्स की जगह अच्छी कहानियों को प्राथमिकता दे रहे हैं."
बता दें कि फिल्म का निर्देशन सोनम नैयर ने किया है. आलिया भट्ट की फिल्म राजी की स्क्रिप्ट राइटर भवानी अय्यर ने इसे लिखी है. ये कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 15 जून से इस वेबसीरीज़ को Zee5 पर देखा जा सकता है.