सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि उन्हें सगे भाई की जरूरत महसूस नहीं होती क्योंकि उनके पास सबसे अच्छे दोस्त बजरंगी भाईजान स्टार सलमान खान हैं.
ट्विटर पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब के दौरान 'चेन्नई एक्सप्रेस' स्टार से पूछा गया था कि क्या उन्हें असल जीवन में सगे भाई की कामना थी? इस सवाल के जवाब में 50 साल के एक्टर ने जवाब दिया, 'मेरे दोनों बेटे अब मेरे दोस्त हैं और भाई और सबकुछ हैं, ऐसे में मैं ठीक हूं. और फिर भाईजान हमेशा ही हैं.
वर्सों की खटास के बाद शाहरुख और सलमान फिर से दोस्त बने हैं और अब एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में शाहरुख ने सलमान के शो बिग बॉस के लिए फोटोशूट भी करवाया है जिसमें दोनों स्टार्स शानदार अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे. उम्मीद है यह दोनों स्टार्स टीवी के बाद जल्द ही किसी फिल्म में एक साथ नजर आएं.
इनपुट: PTI