scorecardresearch
 

Dhadak Trailer से पहले जाह्नवी ने बनाया फिल्म का फनी पोस्टर, हीरो की लगाई ऐसी फोटो

धड़क के ट्रेलर से पहले जाह्नवी कपूर ने बनाया फिल्म का फनी पोस्टर.  

Advertisement
X
धड़क फिल्म का पोस्टर
धड़क फिल्म का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड की जानी मानी स्टार कि‍ड जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. अपनी डेब्यू फिल्म के ट्रेलर के जारी होने को लेकर क्या जाह्नवी नवर्स हैं? उनकी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी से तो ऐसा बिल्कुल नजर नहीं आ रहा. क्योंकि फिल्हाल जाह्नवी फनी मूड में है. जाह्नवी ने अपनी इस फिल्म का खुद एक फनी पोस्टर बनाया है जिसमें फिल्म के हीरो ईशान को जरूर उन्होंने स्ट्रेस में दिखाया है.

धड़क: जाह्नवी-ईशान की फिल्म के ट्रेलर साथ आएगा ये बड़ा सरप्राइज

जाह्नवी ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में धड़क फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ शानदार पल शेयर कि‍ए हैं. इस तस्वीर में वह धड़क एक्टर ईशान खट्टर संग सेट पर मस्ती करती दिख रही हैं या फिर शायद ये फिल्म का एक सीन है. इसके अलावा जाह्नवी ने एक और फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने ईशान और अपनी तस्वीर को एडिट कर एक पोस्टर का लुक देने की कोशि‍श की है. जाह्नवी ने इस फोटो पर ये लिखा भी है- 'धड़क का लेटेस्ट पोस्टर जिसे मैंने बनाया है उसे जारी करने पर खुश हूं.'

Advertisement

बता दें धड़क फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिन्दी रीमेक है. इसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर अहम रोल में नजर आ रहे है . 11 जून को फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ इस फिल्म का एक पार्टी सॉन्ग भी जारी होने वाला है.

इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी

बता दें सैराट की मराठी भाषा में होने के बावजूद हिंदी सिनेमा में भी खूब तारीफें हुईं थी. इस फिल्म में सबसे कमाल का था इसका संगीत. फिल्म के पार्टी सॉन्ग झिंगाट को फैंस ने खूब सराहा था. खबरों के मुताबि‍क झिंगाट का हिंदी वर्जन रि‍लीज होगा. गाने के हिंदी वर्जन को भी ओरि‍जनल गाने को बनाने वाले अजय-अतुल ने किया है. फिल्म धड़क को शशांक खेतान डायरेक्टर कर रहे हैं और इसके निर्माता करण जौहर हैं.

Advertisement
Advertisement