बॉलीवुड के 'लवरब्वॉय' रणवीर सिंह अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं. रणवीर ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले ट्विटर पर लिखा कि वो बूढ़ा नहीं होना चाहते हैं. रणवीर ने लिखा एक और बर्थडे आ गया, मैं बूढ़ा नहीं होना चाहता.
And yea, the Birthday's coming up..meh..i don't wanna grow older..
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 4, 2014
Party like its 1985! pic.twitter.com/a5YxbCexh9
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 4, 2014
रणवीर ने कहा, 'दिल धड़कने दो' बहुत बढ़िया जा रही है. इतने गंभीर कलाकारों के साथ काम करना मेरी खुशकिस्मती है. जोया तो कमाल हैं. वह संवेदनशील और बहुत व्यावहारिक हैं.' फिल्म शूटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, 'जहाज में शूटिंग करना एक अलग अनुभव है. फिल्म की टीम के साथ बड़ा मजा आ रहा है. ये सब मौज-मस्ती करने में पीछे नहीं हैं.'
रणवीर ने बताया कि वह अब तक सिविटावसिया, लास्पेजिया, ओल्बिया, पोटरेवेनेरे, रोम, नेपल्स, बार्सिलोना की यात्रा कर चुके हैं और क्रेप्स, चुरेज, न्यूटेल्ला पिज्जा, मग केक, बेकलावा, आइसक्रीम, डोनट्स, सॉफल, क्रोसिएन्ट्स और वोल्कैनो केक का स्वाद ले चुके हैं.