scorecardresearch
 

रणवीर सिंह का 29वां B'day, बोले नहीं होना चाहता हूं बूढ़ा

बॉलीवुड के लवरब्वॉय रणवीर सिंह अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं. रणवीर ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले ट्विटर पर लिखा कि वो बूढ़ा नहीं होना चाहते हैं. रणवीर ने लिखा एक और बर्थडे आ गया, मैं बूढ़ा नहीं होना चाहता.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

बॉलीवुड के 'लवरब्वॉय' रणवीर सिंह अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं. रणवीर ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले ट्विटर पर लिखा कि वो बूढ़ा नहीं होना चाहते हैं. रणवीर ने लिखा एक और बर्थडे आ गया, मैं बूढ़ा नहीं होना चाहता.

Advertisement


रणवीर मस्ती और जिंदादिली के साथ जिंदगी जीने पर विश्वास करते हैं. बॉलीवुड में अपने दौरा का पूरा मजा उठा रहे रणवीर दुनिया भर की सैर भी कर रहे हैं. रणवीर इस समय जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके अलावा अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा भी काम कर रही हैं.

रणवीर ने कहा, 'दिल धड़कने दो' बहुत बढ़िया जा रही है. इतने गंभीर कलाकारों के साथ काम करना मेरी खुशकिस्मती है. जोया तो कमाल हैं. वह संवेदनशील और बहुत व्यावहारिक हैं.' फिल्म शूटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, 'जहाज में शूटिंग करना एक अलग अनुभव है. फिल्म की टीम के साथ बड़ा मजा आ रहा है. ये सब मौज-मस्ती करने में पीछे नहीं हैं.'

Advertisement

रणवीर ने बताया कि वह अब तक सिविटावसिया, लास्पेजिया, ओल्बिया, पोटरेवेनेरे, रोम, नेपल्स, बार्सिलोना की यात्रा कर चुके हैं और क्रेप्स, चुरेज, न्यूटेल्ला पिज्जा, मग केक, बेकलावा, आइसक्रीम, डोनट्स, सॉफल, क्रोसिएन्ट्स और वोल्कैनो केक का स्वाद ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement