भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. वह अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे हैं.
साइना को जब यह पता चला कि किंग खान उनके शहर में रोहित शेट्टी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो 25 साल की इस
खिलाड़ी ने अपनी इस इच्छा को प्रकट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा हेल्लो सर, पता चला है कि आप हैदराबाद में अपनी
फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, आपसे मिलना चाहूंगी. चेन्नई एक्सप्रेस स्टार ने जवाब दिया बताओ कि तुम्हारे पास कब समय है, हम लोग तुरंत तय करेंगे.
नेहवाल ने इसके बाद लिखा सर क्या हम लोग कल मिल सकते हैं, जैसा हो मुझे बताएं, मैं आउंगी. मैं हैदराबाद में हूं. इसके जवाब में बॉलीवुड के
बादशाह ने कहा रात को तुम्हें फोन करूंगा और तुम्हारे आने के लिए सही समय तय करेंगे. तुमसे मिलकर अच्छा लगेगा.
नेहवाल पहले ही आने वाली फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख की को स्टार काजोल से मिल चुकी हैं और उन्होंने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा काजोल मैम से मिली, मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. फिल्म में वरुण धवन, कृति सैनन, बोमन ईरानी, विनोद खन्ना, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
इनपुट: PTI