आज कल हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इस रॉयल वेडिंग कार्ड को देख आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी भी कितनी बेहतरीन होगी. इन सबसे ज्यादा खास आपकी नजर होगी कि दूल्हा-दुल्हन इस रॉयल शादी में कैसे लिबास पहनेंगे.
आपको बता दें कि इस शादी का समारोह पांच दिन तक चलेगा, जिसमें संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन भी शामिल है. गीता बसरा ने शादी के सभी प्रोग्राम के लिए लहंगा चुना है. गीता की सभी ड्रेस डिजाइनर अर्चना कोचर और बबीता मलखानी डिजाइन कर रही हैं. खास फेरों के लिए उन्होंने रेड और गोल्डन कलर का भारी घाघरा-चोली को चुना है.
अब दूल्हे राजा हरभजन सिंह के लिबास की बात करें तो भज्जी इस खास दिन शेरवानी पहनेंगे जिसे राघवेंद्र राठौर ने डिजाइन किया है.
गीता बसरा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में की. हालांकि रुपहले पर्दे पर उन्हें कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी. 3 जुलाई को ही गीता बसरा की फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि हरभजन सिंह और गीता बसरा के अफेयर की खबरें 2008 में सबके सामने आई थी.