आज कई दिल टूटने वाले हैं खास तौर से खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के दीवानों के क्योंकि आखिरकार सोनाक्षी के बॉयफ्रेंड का पता चल ही गया.
लेकिन सोनाक्षी के बॉयफ्रेंड ना ही अर्जुन कपूर हैं और ना ही कोई और बॉलीवुड स्टार बल्कि सोनाक्षी के बॉयफ्रेंड हैं हॉलीवुड के सुपरहीरो 'आयरन मैन' उर्फ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और इसका खुलासा खुद सोनाक्षी ने ट्वीट करके किया है.
Just hangin... With my boyfriend 😁 #AvengersAgeOfUltron @Iron_Man @RobertDowneyJr @Marvel
pic.twitter.com/DwIt0A363r
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 22, 2015
दरअसल कल रात सोनाक्षी 'एवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन' के स्पेशल स्क्रीनिंग इवेंट में मौजूद थीं. इस इवेंट के दौरान उन्होंने और वहां मौजूद आयरन मैन की पुतले के साथ कई पोज दिए. सोनाक्षी ने ट्वीटर पर अपनी इन तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने बॉयफ्रैंड के साथ हैंगआउट कर रही हूं.
इनदिनों सोनाक्षी डायरेक्टर ए आर मुर्गदौस की फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी लीड रोल अदा कर रही हैं और इस फिल्म के जरिए वह पहली बार एक्शन स्टंट करती हुईं नजर आएंगी.