अभिनेता शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान भी फिल्मों के शौकीन हुआ करते थे और उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में खुद शाहरुख ने जिक्र किया.
दरअसल शाहरुख इन दिनों फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त है और इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक बार फिर काजोल दिखाई देने वाली हैं. एक गाने की शूटिंग के लिए शाहरुख और काजोल के साथ काजोल की मां एक्ट्रेस तनुजा भी आई हुई थी और उन्हीं के साथ तस्वीर डालते हुए शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पिता की फेवरिट एक्ट्रेस के साथ, 'बेर ले लो, मेवा गरीबों का बेब, तनुजाजी, तनु आंटी'.
With my fathers favourite actress...."The Ber (berries) Liyo, Meva Gareebon Ka Babe" song...Tanujaji...Tanu aunty. pic.twitter.com/lqM0IyUi0B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 24, 2015
शाहरुख ने तनुजा की फिल्म 'पैसा या प्यार' का गाना 'बेर ले लो बेर, गरीबों का मेवा' शेयर किया.