scorecardresearch
 

आपको पता है शाहरुख के पिता की पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी?

अभिनेता शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान भी फिल्मों के शौकीन हुआ करते थे और उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में खुद शाहरुख ने जिक्र किया.

Advertisement
X
एक्ट्रेस तनुजा के साथ शाहरुख खान
एक्ट्रेस तनुजा के साथ शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान भी फिल्मों के शौकीन हुआ करते थे और उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में खुद शाहरुख ने जिक्र किया.

Advertisement

दरअसल शाहरुख इन दिनों फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त है और इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक बार फिर काजोल दिखाई देने वाली हैं. एक गाने की शूटिंग के लिए शाहरुख और काजोल के साथ काजोल की मां एक्ट्रेस तनुजा भी आई हुई थी और उन्हीं के साथ तस्वीर डालते हुए शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पिता की फेवरिट एक्ट्रेस के साथ, 'बेर ले लो, मेवा गरीबों का बेब, तनुजाजी, तनु आंटी'.

 

शाहरुख ने तनुजा की फिल्म 'पैसा या प्यार' का गाना 'बेर ले लो बेर, गरीबों का मेवा' शेयर किया.

Advertisement
Advertisement