अनुपम खेर की फिल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से चर्चा का क्रेंद्र बनी हुई है. फिल्म राजनीतिक विवादों में घिरी है. मूवी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है. अनुपम खेर फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं और वहीं अक्षय खन्ना, संजय बारू के रोल में हैं. अब खबर है कि फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी किरदार देखने को मिलेगा.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, मेकर्स से जब ये सवाल पूछा गया कि फिल्म में नरेंद्र मोदी का भी किरदार देखने को मिलेगा? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, '' मैं अभी अपने सारे कार्ड रिवील नहीं करना चाहता. फिल्म रिलीज होने का इंतजार करें.'' मेकर्स ने ये कंफर्म करने से इंकार कर दिया कि फिल्म में पीएम मोदी का किरदार देखने को मिलेगा या नहीं.
बता दें कि महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है. मूवी पर गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का आरोप लग रहा है. इसी बीच अनुपम खेर ने भी फिल्म को लेकर चिंता जाहिर की.
The team of #TheAccidentalPrimeMinister wishes you all a very Happy, prosperous and peaceful New Year. May we all continue to celebrate the #VibrantDemocracy and #FreedomOfExpression of our great country. Jai Hind and Jai Ho.🙏😍🇮🇳 #Releasing11thJan @TAPMofficial pic.twitter.com/A3ntRNpUJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
अनुपम का कहना था कि मूवी का ट्रेलर ट्रेंड में है, लेकिन फैंस की शिकायत है कि ये You Tube पर नजर नहीं आ रहा. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ''डियर यूट्यूब, मुझे फोन और मैसेज आ रहे हैं कि देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर The Accidental Prime Minister trailer टाइप करने पर सर्च में कुछ नहीं दिख रहा है या फिर ट्रेलर 50वें स्थान पर है. हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया मदद करें.'' हालांकि अभी यूट्यूब पर ट्रेलर 18वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. अनुपम खेर ने फैंस द्वारा भेजे गए कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए.
Dear @YouTube!!! I am getting messages & calls that in parts of our country if you type, trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, it is either not appearing or at 50th position. We were trending at No.1 yday. Please help. #HappyNewYear. #37millionviews 😊https://t.co/TUu4AtaRzk pic.twitter.com/KhoZJuxmmu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
For all those asking who is actor Vipin Sharma portraying in #TheAccidentalPrimeMinister? Well !!! He is playing the role of Mr. #AhmedPatel.:) @TAPMofficial pic.twitter.com/wGbct5WzAh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 31, 2018
फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी. स्टारकास्ट कि बात करें तो इसमें अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, दिव्या सेठी, Suzanne Bernert अहम रोल में हैं. इसे विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है.