scorecardresearch
 

रणबीर ने की शम्मी कपूर की नकल?

ये जवानी है दीवानी का गीत ‘बदतमीज दिल’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यूट्यूब पर चार दिन में जहां यह गाना 14 लाख का आंकड़ा छूने वाला है, वहीं इस गीत में रणबीर का फुटवर्क शम्मी कपूर से प्रेरित माना जा रहा है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

ये जवानी है दीवानी का गीत “बदतमीज दिल” खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यूट्यूब पर चार दिन में जहां यह गाना 14 लाख का आंकड़ा छूने वाला है, वहीं इस गीत में रणबीर का फुटवर्क शम्मी कपूर की तीसरी मंजिल (1966) के ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’ और चाइनाटाउन (1962) के ‘बार बार देखो’ से प्रेरित माना जा रहा है.

हालांकि फिल्म के निर्माता इसे महज इत्तेफाक ही मानते हैं. डायरेक्टर अयान मुखर्जी कहते हैं,  ‘मैं यह भी नहीं कह सकता कि यह शम्मीजी को श्रद्धांजलि है क्योंकि इत्तेफाकन ऐसा हुआ है. लेकिन जब हम कुछ मूव्ज और रणबीर की एनर्जी देखते हैं तो कुछ समानताओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते. लोगों को इसलिए भी कनेक्शन नजर आ सकता है क्योंकि शम्मीजी डांस में कुछ इसी तरह की एनर्जी लगाया करते थे.’

पांच दिन तक इस गाने की शूटिंग चली और रेमो डी’सूजा ने इसे कोरियोग्राफ किया है. यह गाना इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि इसकी शूटिंग के दौरान ही रणबीर का 30वां जन्मदिन भी पड़ा था. अयान बताते हैं, ‘वेक अप सिड (2009) में कोई डांस नंबर नहीं था. लेकिन मैं ऐसा एक गीत चाहता था. इसको मिल रहे रिस्पॉन्स से में वाकई बहुत खुश हूं.’

Advertisement
Advertisement