जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इसके साथ ही उन्हें कपिल शर्मा शो से किनारा करना पड़ा था. लेकिन, अब खबर है शो के प्रोड्यूसर सलमान खान, सिद्धू को वापस लाना चाहते हैं. एक डेली अखबार के मुताबिक चैनल और सलमान मामला ठंडा होने के इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह सिद्धू को शो पर वापस ले आएंगे. शो से सिद्धू के बाहर होने के बाद अर्चना पूरन सिंह को लाया गया था. इन दिनों शो के एपिसोड अर्चना के साथ ही शूट किया जा रहे हैं.
बता दें कि शो पर अर्चना पूरन सिंह को लाने की जानकारी सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल दी थी. लेकिन चैनल ने कभी भी सिद्धू को शो से बाहर निकालने की सूचना आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की. इस दौरान कई ट्विटर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते कहा था कि चैनल सिद्धू को शो से बाहर निकाला गया है या नहीं यह सार्वजनिक करें. यूजर्स ने यह भी कहा था कि अगर चैनल ऐसा नहीं करता है तो वह चैनल को अनसब्सक्राइब करेंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#Bharat wishes every one a happy Republic Day... Jai Hind.. @Bharat_thefilm
रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा में टेरर अटैक पर सिद्धू के विवादित बयान को लेकर चैनल निश्चित नहीं था कि इस पर क्या कार्रवाई की जाए. इस दौरान सलमान खान ने सिद्धू को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया था. बतौर प्रोड्यूसर सलमान शो को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. क्योंकि शो बहुत अच्छा चल रहा था और इसकी टीआरपी भी काफी हाई थी. सूत्रों की मानें तो अर्चना पूरन सिंह ने कुछ ही एपिसोड के लिए शो को साइन किया है. इसके बाद सिद्धू शो पर वापस आ जाएंगे.