संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू का टीजर काफी चर्चा में है. बुधवार को इसका एक अन्य वर्जन सामने आया, जिसमें चीनी भाषा में सबटाइटल दिए गए हैं. इसके बाद ये कयास तेजी से लगाए जा रहे हैं कि क्या संजय दत्त की बायोपिक संजू को चाइना में भी रिलीज किया जाएगा. इस टीजर को शुरुआती कुछ घंटों में 2.70 लाख व्यू मिले हैं.
निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके और 3 ईडियट्स ने चीन में काफी अच्छा कारोबार किया है. पीके चीइना में सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्मों में है. इसे देखते हुए यह संभव है कि संजू भी चीन में रिलीज हो.
टीजर से पहले वायरल हुईं 'संजू' बने रणबीर की 10 तस्वीरें
संजू फिल्म के ट्रेलर की सबसे खास बात ये है कि इसमें संजय दत्त बने रणबीर कपूर जिंदगी के हर पड़ाव को खुद ही बयां करते हैं. जेल की कहानी बताने के बाद वे ड्रग्स की कहानी का चैप्टर खोलते हैं, वे मोहम्मद अली से तुलना करने की बात करते हैं, 1 बस टिकट के लिए सड़कों पर भीख मांगना, जेल की आपबीती, AK-56 राइफल केस के अलावा 308 गर्लफ्रेंड होने की बात भी दिखाई गई है. कहा जा रहा है संजू में तमाम हीरोइनों के साथ संजय दत्त के प्रेम प्रसंग से जुड़ी कहानियां भी होंगी जो लंबे वक्त तक गॉसिप में रहे हैं.
रणबीर की संजू: माधुरी-सलमान के किरदार में नजर आएंगे ये सितारे
संजू का टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सजंय दत्त की जिंदगी के सभी अहम पहलुओं को निर्देशक ने दिखाने की कोशिश की है. पर्सनल से लेकर अंडरवर्ल्ड की दुनिया तक उनके रिश्तों की कहानी बयां करने की कोशिश की गई है.