scorecardresearch
 

डायरेक्टर सुनील बोरा की दाउद पर कॉमेडी फिल्म की को प्रॉड्यूसर उनकी कुतिया जोरा

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. एक कुतिया फिल्म को प्रॉड्यूस कर रही है. और ये फिल्म भी कोई ऐसी वैसी फिल्म नहीं है. ये देश के आतंकवादी नंबर 1, मुंबई के गुंडे दाउद इब्राहिम के ऊपर बन रही फिल्म है.

Advertisement
X
अपनी कुतिया जोरा के साथ डायरेक्टर सुनील बोरा
अपनी कुतिया जोरा के साथ डायरेक्टर सुनील बोरा

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. एक कुतिया फिल्म को प्रॉड्यूस कर रही है. और ये फिल्म भी कोई ऐसी वैसी फिल्म नहीं है. ये देश के आतंकवादी नंबर 1, मुंबई के गुंडे दाउद इब्राहिम के ऊपर बन रही फिल्म है.

Advertisement

ये सब मुमकिन हो रहा है प्रॉड्यूसर सुनील बोहरा की वजह से. बोहरा दाउद के ऊपर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें प्रॉड्यूसर में वह अपने नाम के साथ अपने कुत्ते जोरा का नाम भी दे रहे हैं. अपने डेढ साल के लेब्राडोर नस्ल के कुत्ते को ये इज्जत बख्शने की क्या वजह है. इस सवाल पर बोहरा कहते हैं, मैं अपनी पालतू कुतिया से बहुत प्यार करता हूं. वह मेरे लिए बहुत लकी है. मुझे लगा कि अगर उसका नाम बतौर प्रॉड्यूसर क्रेडिट में जाएगा, तो फिल्म के लिए लकी रहेगा.

अब मेरी हर फिल्म में होगा जोरा को क्रेडिट
बोरा के मुताबिक जोरा उनके बहुत करीब है. उनके बच्चे की तरह है. और ये को प्रॉड्यूसर का तमगा सिर्फ इसी फिल्म में नहीं रहेगा. आगे से मैं जो भी फिल्म बनाऊंगा, उसमें जोरा प्रॉड्यूसर का क्रेडिट पाएगी.

Advertisement

जोरा के साथ अपने प्यार को फलसफाना अंदाज में बयां करते हुए बोरा कहते हैं, हर रिश्ते में गिव एंड टेक चलता है. बस जोरा ही ऐसी है जो अपने प्यार के बदले में मुझसे कुछ नहीं चाहती. उसे बस प्यार चाहिए.

मेरी मंगेतर ने जोरा के लिए जीप खरीदी
अब तक देखा गया है कि कभी कभार प्रॉड्यूसर अपने बीवी बच्चों का नाम को प्रॉड्यूसर की लिस्ट में देते हैं. मगर पालतू कुतिया का नाम देने की रवायत पहली बार सामने आई है. क्या परिवार को इस पर ऐतराज नहीं होगा. इस सवाल पर बोरा बोले, मेरे अपने जोरा को परिवार का हिस्सा ही मानते हैं. मेरी मंगेतर प्रभलीन ( आखिरी बार फिल्म शाहिद में नजर आईं) एक एक्टर है. वह जोरा को अपने बच्चे की तरह ट्रीट करती है. उसे क्रेडिट से क्यों दिक्कत होगी. प्रभलीन ने तो सिर्फ इसलिए एक जीप खरीद ली कि वह जोरा को लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सके.

दूल्हा मिल गया और फिर पेट भी...
सुनील बोहरा को ये पेट उनके दोस्त डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने तोहफे में दिया था. मुदस्सर शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म दूल्हा मिल गया को डायरेक्ट कर रहे थे. तभी उनसे बोरा ने ख्वाहिश जताई थी एक पेट पालने की. जब अजीज ने बोरा को जोरा थी, तब वह 30 दिन की थी.

Advertisement

अपने हीरो दाउद की तलाश में पाकिस्तान जाएगा भारतीय
दाउद इब्राहिम पर अब तक कई क्राइम थ्रिलर बने हैं. मसलन, डी, वंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई, डी डे. मगर बोहरा दाउद पर कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं. ये एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो भारत में पैदा हुआ और दाउद का फैन बन गया. फिर ये शख्स अपने हीरो से मिलने पाकिस्तान जाता है.

इसमें युवा भारतीय का रोल कसम से सीरियल से मशहूर हुए टीवी एक्टर पवन शंकर कर रहे हैं. दाउद का किरदार निभाने के लिए एक्टर की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement