एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई पर रिएक्ट किया है. इस झगड़े को लेकर सोशल मीडिया दो गुटों में बंटा हुआ है. डॉली ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को समर्थन किया है और असीम रियाज के जल्दी ठीक होने की कामना की है.
डॉली ने ट्वीट कर लिखा- जलन एक भयंकर बीमारी है. जल्दी से ठीक हो जाओ. ये ट्वीट असीम के लिए है. असीम जल्द ठीक हो जाए. कल के एपिसोड में उसकी अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति नफरत देखने को मिली.
Jealously is a terrible disease, get well soon :)
This tweet is for asim
Get well soon asim
The hatred towards a friend
Yesterday's episode #SiddhartShukla#BB13
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) November 20, 2019
पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड को पसंद नहीं आया सिद्धार्थ का बिहेवियर
डॉली बिंद्रा ही नहीं विंदू दारा सिंह, काम्या पंजाबी, करणवीर बोहरा समेत कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ का सपोर्ट किया है. वहीं पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी, जो अक्सर सिद्धार्थ के सपोर्ट में खड़ी रही हैं, इस बार सिद्धार्थ का बिहेवियर उन्हें भी पसंद नहीं आया है.
Asim was a nobody who would hv been evicted long ago had it not been forSid
Sid helped Ms Beautiful transform into a Heman
HeMan became over confident post Rashmi & Devo eviction &started fighting with all
Tom I will be live on Voot!
Wil talk why I choose Sid#StayStrongSidharth
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 19, 2019
असीम को सपोर्ट में आकांक्षा पुरी
आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में कहा- आज के एपिसोड में मुझे सिद्धार्थ गलत लगा. वो हमेशा सही नहीं हो सकता. सिद्धार्थ ने असीम को जोर से धक्का दिया था. बल्कि असीम ने उसे बस छुआ था. सिद्धार्थ को पता नहीं चलता लेकिन वो बिना बात के एग्रेसिव हो जाता है. ऐसा करके वो असीम रियाज के केस को ज्यादा स्ट्रॉन्ग कर रहा है.
सिद्धार्थ -असीम को एविक्ट करने की मांग
बिग बॉस हाउस में पारस असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई का फायदा उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर बोलते हुए आकांक्षा ने कहा- पारस को जानते हुए मुझे पता है वो अपना गेम खेलेगा. सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई का फायदा उठाएगा. उसका गेम अब और स्ट्रॉन्ग होगा. बता दें, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज दोनों को एविक्ट करने की मांग उठ रही है. #EvictSidharthShukla and #EvictAsimRiaz ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं.