scorecardresearch
 

सोनम कपूर की फिल्‍म 'डॉली की डोली' का दूसरा पोस्‍टर रिलीज

फिल्‍म 'डॉली की डोली' का दूसरा पोस्‍टर रिलीज हो गया है. फिल्‍म का यह पोस्‍टर काफी मजेदार नजर आ रहा है. पोस्‍टर में दुल्‍हन बनी सोनम कपूर अपने पति या यह भी कह सकते हैं कि अपने पति‍यों का इंतजार करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
Film Dolly ki doli
Film Dolly ki doli

फिल्‍म 'डॉली की डोली' का दूसरा पोस्‍टर रिलीज हो गया है . फिल्‍म का यह पोस्‍टर काफी मजेदार नजर आ रहा है. पोस्‍टर में दुल्‍हन बनी सोनम कपूर अपने पति या यह भी कह सकते हैं कि अपने पति‍यों का इंतजार करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

इस फिल्‍म की प्रमोशन में जुटी सोनम कपूर ने हाल ही में फिल्‍म का यह नया पोस्‍टर ट्विटर पर शेयर किया है. सोनम कपूर ने तस्‍वीर के साथ यह भी ट्वीट किया है 'यकीनन डॉली के दीवानों की सुहागरात यादगार होगी' . इस पोस्‍टर में सोनम पलंग पर बैठी अपने दूल्‍हे का इंतजार कर रही है और पलंग के नीचे तीन दूल्‍हे छिप कर बैठे हैं और यह दूल्‍हे हैं एक्‍टर राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा.

इस फिल्‍म को डायरेक्‍टर अभिषेक डोगरा ने डायरेक्‍ट किया है. अरबाज खान प्रोडक्‍शन्‍स तले बन रही यह फिल्‍म अगले साल 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement