बॉलीवुड की फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशन के चर्चा जोरों पर है. दोनों को आए दिन साथ में देखा जाता है. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के लुक्स पर कमेंट करती रहती हैं. अब अर्जुन कपूर ने एक्सरसाइज करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अर्जुन बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. इस फोटो पर मलाइका ने भी कमेंट किया है.
मलाइका ने अर्जुन कपूर की तस्वीर पर कमेंट किया- Killin it. अर्जुन कपूर की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि इससे पहले भी मलाइका ने अर्जुन की एक फोटो पर कमेंट किया था. दरअसल, अर्जुन कपूर ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था ये है मेरा पानीपत का लुक. एक्टर की ये तस्वीर काफी चर्चा में रही. मलाइका ने अर्जुन कपूर की तस्वीर पर हंसते हुए इमोजी बनाकर तस्वीर को क्यूट बताया था.
View this post on Instagram
So finally here is my first look for Panipat 😉😛😄 !!! #Angryyoungman #mrgrumpy #poser4life #baldjun
View this post on Instagram
Mood. 📷 - @rohanshrestha for @cosmoindia #blackandwhite #gangsta #wednesdayvibes
View this post on Instagram
Walking into Monday like a boss !!! #mondaymotivation #panipat #sunkissed
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को लंबे वक्त से साथ में स्पॉट किया जा रहा है. दोनों के जल्द शादी करने के खबरें भी चर्चा में हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. अर्जुन कपूर मलाइका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी नजर आते हैं. उन्होंने मलाइका के घर के बाहर खड़े रहने वाले फोटोग्राफर्स को भी खास सलाह दी थी. अर्जुन कपूर ने रिक्वेस्ट करते हुए फोटोग्राफर्स को रात भर वहां खड़े रहने से मना किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर फिल्म पानीपत की शूटिंग में बिजी हैं. ये पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसका निर्देशन आशुतोष गोवारीकर कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त और कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं. बीते दिनों अर्जुन कपूर ने घुड़सवारी करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.