scorecardresearch
 

पैरासाइट को बेस्ट पिक्चर देने पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई ऑस्कर को फटकार

पैरासाइट विदेशी भाषा की पहली फिल्म बनी, जिसमें बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. जहां दुनियाभर के फैंस डायरेक्टर बोंग जून-हो की बनाई इस फिल्म की जीत पर खुश हैं वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी खिल्ली उड़ाई है.

Advertisement
X
पैरासाइट के डायरेक्टर बोंग जून-हो
पैरासाइट के डायरेक्टर बोंग जून-हो

Advertisement

फरवरी की शुरुआत में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने इतिहास जड़ा था. पैरासाइट ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर को चार केटेगरी में जीता था. ऐसे में ये विदेशी भाषा की पहली फिल्म बनी, जिसमें बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. जहां दुनियाभर के फैंस डायरेक्टर बोंग जून-हो की बनाई इस फिल्म की जीत पर खुश हैं वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी खिल्ली उड़ाई है.

पैरासाइट की जीत से नाराज डोनाल्ड ट्रंप

वैरायटी की खबर के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को नहीं लगता कि पैरासाइट को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड देना कोई अच्छा आईडिया था. 20 फरवरी को कोलोराडो के कोलोराडो स्प्रिंग्स में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जनता से पूछा, 'इस साल अकैडेमी अवॉर्ड्स कितने खराब थे?' इस पर जनता ने हूट करना शुरू कर दिया.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, 'जीतने वाली फिल्म साउथ कोरिया से है. ये क्या बकवास है? हमें साउथ कोरिया से ट्रेड के मामले में पहले ही इतनी दिक्कतें हैं, उसके ऊपर से इन लोगों ने उन्हें साल की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दे दिया.'

बता दें कि पैरासाइट पहली विदेशी भाषा की फिल्म है, जिसने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा पैरासाइट ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था.

ब्रैड पिट की भी की निंदा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी रैली में कहा कि साउथ कोरिया के साथ अमेरिका के पहले से ही कई पचड़े हैं, जिनमें व्यापार सबसे बड़ा है. उन्होंने कहा की वे फिल्म गोन विद द विंड वापस चाहते हैं. इस फिल्म ने साल 1940 में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था. अपनी स्पीच के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि वे कभी भी ब्रैड पिट के  फैन नहीं थे.

बता दें कि ब्रैड पिट ने अपनी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म में उनके साथ टाइटैनिक के हीरो रहे एक्टर लिओनार्डो डीकेप्रिओ ने काम किया था.

Advertisement

खास बात ये है कि ब्रैड पिट ने ऑस्कर जीतने के बाद अपनी स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग ट्रायल का मजाक उड़ाया था. ब्रैड ने कहा था, 'मुझे यहां बोलने के लिए 45 सेकंड मिले हैं, जो कि सीनेट जॉन बोल्टन को इस हफ्ते मिले समय से 45 सेकंड ज्यादा है. मुझे लगता है शायद क्वेंटिन इसपर फिल्म बनाएगा- अंत में वयस्क सही चीज करेंगे.'

Advertisement
Advertisement