सुपर स्टार और मौजूदा आईपीएल विजेता क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने पेरेंट्स से अनुरोध किया है कि वे खेलों को सिर्फ बच्चों की हॉबी के तौर पर न लें.
हाल ही में मुंबई में यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2013 का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, 'बतौर कॉमर्शियल सक्सेस मैं खेलों की जी-जान से वकालत करता हूं. पेरेंट्स को यह बात समझनी चाहिए कि खेल भी सैलरी जॉब में तब्दील हो सकते हैं. आपके बच्चे आप पर गर्व करेंगे. खेलों के प्रति मेरी दीवानगी के चलते चाहे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल या बैडमिंटन क्यों न हो मुझे भारत में इन्हें लेकर उज्ज्वल भविष्य नजर आता है.'
शाहरुख ने कहा, 'मुझे यूनिवर्सिटी से जुड़ने की खुशी है. इस तरह की कोशिशें उभरते खिलाड़ियों के लिए बेहतर फ्यूचर के प्लेटफॉर्म बनेंगे.' युवाओं के लिए इस तरह की सोच अच्छी है. देखना यह है कि शाहरुख की टीम इस साल क्या जलवे दिखाती है.'