scorecardresearch
 

अरबाज-मलाइका के तलाक की खबरों पर सलीम खान ने साधी चुप्पी

कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के तलाक की खबरों को एक बेवसाइट ने ब्रेक किया था. इस खबर के बाद से ही दोनों के रिश्ते में अनबन को लेकर कई खबरें सामने आती रहीं. इस पूरे मामले पर अरबाज के पिता का कुछ ये कहना है.

Advertisement
X
मलाइका, अरबाज और सलीम खान
मलाइका, अरबाज और सलीम खान

Advertisement

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक को लेकर लग रही अटकलों पर अभिनेता-निर्माता अरबाज के पिता और नामी पटकथा लेखक सलीम खान ने उनके संबंधों पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों की निजी जिंदगी में दखल नहीं देते हैं.

पिछले कुछ महीनों से इस स्टार जोड़ी के बीच दूरियों पर अटकलें लग रही है. मलाइका और अरबाज ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. सलीम ने कहा, 'मैं एक लेखक हूं. मुझसे किसी के प्रेम संबंध या अलग होने की खबरों के बारे में मत पूछिए. मैं अपने बच्चों की जिंदगी में दखल नहीं देता. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.

मलाइका की मां जोएसे पोलीकार्प भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने को इच्छुक नहीं हैं. तलाक संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वे एडल्ट हैं यह उनका काम है. मैं इसमें नहीं पड़ना चाहती. मैं इस बारे में प्रेस से नहीं बात करना चाहती. दोनों की शादी को 18 साल हो चुके हैं.

Advertisement

लोकप्रिय रियल्टी शो पावर कपल में जब दोनों ने साथ आना बंद कर दिया तब से इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. केवल अरबाज ने ही शो की शूटिंग की जबकि मलाइका शो के अंत में आई थीं. मलाइका और अरबाज का 13 साल का एक बेटा अरहान है.

Advertisement
Advertisement