scorecardresearch
 

सेक्स के प्रति लापरवाही नहीं बरतें युवाः सोनम

इंडिया टुडे माइंड रॉक्‍स समिट 2012 में अभिनेत्री सोनम कपूर ने युवाओं से सेक्स के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की भी सलाह दी. सोनम ने कहा, ‘सेक्स के प्रति लापरवाही खुद की मानसिक अहमियत के प्रति लावरवाही है.’

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

इंडिया टुडे माइंड रॉक्‍स समिट 2012 में अभिनेत्री सोनम कपूर ने ‘राज ऑफ रिलेशनशिपः कमीटमेंट इन द टाइम ऑफ कैजुअल लव’ सेशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम युवा लव से खुद को जोड़े रखना भूल गए हैं. मेरी मां भी ऐसा ही मानती हैं.’

Advertisement

जॉन आस्टिन को अपना आदर्श मानने वाली सोनम ने एक साथ दो लड़कों को बिना जाने डेट करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘हां मैंने ऐसा किया है लेकिन इसे मैं धोखेबाजी नहीं मानती.’ उन्होंने युवाओं से सेक्स के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की भी सलाह दी. सोनम ने कहा, ‘सेक्स के प्रति लापरवाही खुद की मानसिक अहमियत के प्रति लावरवाही है.’

सोनम ने कहा, ‘मैं हमसफर बनाने में विश्वास करती हूं लेकिन उसकी पहचान करना नहीं जानती.’

सोनम ने महिलाओं को खुद पर यकीन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘खुद में यकीन करें, कपड़े अपने अनुसार पहनें क्योंकि यह आपके व्यक्तित्व का आईना है.’

सोनम ने युवाओं को बार्बी डॉल का क्लोन नहीं बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों के लिए नहीं सजती हैं बल्कि वो अन्य महिलाओं के लिए ही खुद को संवारती हैं.

Advertisement
Advertisement