दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना रनोट इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के प्रमोशन में जुटी हैं.
22 कंगना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पीकू के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य होता है की उनकी फिल्म 'क्वीन' की तुलना 'पीकू' से की जा रही है.
कंगना ने कहा, 'पीकू' और 'क्वीन' दोनों अलग तरह की फिल्में हैं, 'पीकू' में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, इरफान खान और टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं और उस फिल्म की तुलना 'क्वीन' से करना गलत है जिसमें पहली बार डायरेक्शन कर रहे थे विकास बहल और मेरे लिए तो करियर में करो या मरो की स्थिति आ चुकी थी. इसलिए दोनों फिल्मों की तुलना को मैं गलत मानती हूं.'
कंगना फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में डबल रोल में नजर आएंगी. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 22 मई 2015 को रिलीज होने जा रही है.