बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि वह अपनी फिल्मी छवि पर लगे ‘सीरियल किसर’ के पुराने ठप्पे से हर्गिज परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर दर्शक उन्हें बिंदास किरदारों में देखना चाहते हैं तो यही सही.
अपनी अगली फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ के प्रचार के लिये इंदौर आए इमरान ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कभी मीडिया से शिकायत नहीं की कि आप मेरी ‘सीरियल किसर’ की छवि को लेकर मुझसे लगातार सवाल मत कीजिये. मैंने यह भी नहीं कहा कि मुझे अपनी यह छवि बदलनी है.’
उन्होंने कहा, ‘फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में मैंने बेहद अलग किस्म का किरदार निभाया था. अगर इसके बाद भी मुझ पर लगा यह ठप्पा (सीरियल किसर का) नहीं हटा तो अब मैं इसे हटाना भी नहीं चाहता हूं.’
वर्ष 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता ने कहा, ‘अगर दर्शकों को मेरा एक खास रूप पसंद आता है तो इससे मुझे क्या परेशानी हो सकती है.’ फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (2010) में इमरान सत्तर के दशक के गरममिजाज युवा के किरदार में नजर आये थे, जो मुंबई की सड़कों पर पलने-बढ़ने के बाद अंडरवर्ल्ड से जुड़ जाता है.