Bigg Boss 12 Grand Finale: बिग बॉस 12 में ''ससुराल सिमर का'' फेम एक्ट्रेस Dipika Kakar ने खूब सुर्खियां बटोरीं. टॉप-5 तक पहुंचना उनका लिए आसान नहीं था. शुरुआत से ही दीपिका को बाकी कंटेस्टेंट्स के आरोपों का सामना करना पड़ा था. किसी ने उनके वजूद पर सवालिया निशान लगाया तो किसी ने उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस करार दिया. लेकिन टीवी की इस बहू ने बड़ी ही शालीनता और विनम्रता के साथ मुश्किल हालातों को संभाला और विनर का खिताब जीत लिया.
बिग बॉस 12 विनर बनने की सभी खूबियां दीपिका में थीं. एक्ट्रेस की जर्नी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. तभी तो उन्हें ढेरों वोट देकर टॉप-5 में पहुंचाया और विनर बनाया. जानते हैं वो 5 वजहें जिनके कारण दीपिका कक्कड़ शो की विजेता बनीं.
Bigg Boss: दीपिका कक्कड़ बनीं विनर, भाई श्रीसंत रह गए पीछे
#1. Decent-Dignified कंटेस्टेंट
दीपिका ने 15 हफ्तों में कभी अपना आपा नहीं खोया. उन्होंने कभी अभद्र भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. एक्ट्रेस ने हर जगह शालीनता और dignified तरीके से खुद को रिप्रेजेंट किया है. खुद सलमान खान ने भी दीपिका को बिग बॉस 12 को मोस्ट dignified लेडी का टैग दिया है.
#BB12GrandFinale mein lagega hungama ka tadka jab @BeingSalmanKhan milenge #RohitShetty aur #KKK9 ke khiladiyon se! Catch all their interesting gupshup tonight at 9 PM on #BB12. #BiggBoss12 pic.twitter.com/Xq35nf9Nwm
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
BB12 Finale Live: क्या श्रीसंत बने विनर? सोशल मीडिया पर VIRAL ये फोटो
#2. स्ट्रॉन्ग पॉइन्ट मेकर
दीपिका ने शो में अपनी बातों को मजबूती से रखा है. दीपिका और दीपक ठाकुर अपनी बातों को दूसरों के सामने बेहतरीन तरीके से रखते थे. दीपिका एक अच्छी स्पीकर हैं. उनके विचार शो में स्पष्ट दिखे हैं. यही खूबी उन्हें बाकी घरवालों से अलग बनाती है.
.@ms_dipika ko baar baar toka gaya hai ki woh sirf @sreesanth36 ke saath rishta rakhna chahti hain #BiggBoss12 ke ghar mein. Kya hoga unka jawab? #BB12 pic.twitter.com/0E1imaj27G
— COLORS (@ColorsTV) December 28, 2018
#3. दीपिका-श्रीसंत बॉन्ड
दीपिका ने कभी नहीं सोचा था कि वे बिग बॉस हाउस में कोई रिश्ता बनाएंगी. शो में दीपिका का श्रीसंत के साथ एक अनोखा रिश्ता बना. दोनों भाई-बहन के रिश्ते में बंधे. हालांकि कईयों ने उनके रिलेशन पर सवाल उठाए. भाई-बहन के रिश्ते को झूठा भी बताया. लेकिन फैंस को उनके रिश्ते में अपनापन दिखा और इसलिए उन्होंने दीपिका-श्रीसंत के रिलेशन को दिल से स्वीकारा.
Iss kathin safar mein jinhone @ms_dipika ka hamesha saath diya woh the @sreesanth36 aur unke anokhe bhai-behen ka rishta raha #BB12 mein sabse accha. #BiggBoss12 pic.twitter.com/OSdkVw13ju
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
Bigg Boss 12 Finale: श्रीसंत-सुरभि राणा ने मचाया हंगामा, 20 Viral Controversy
#4. फैन फॉलोइंग
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम कई सालों तक टीवी की पॉपुलर बहू बनकर रहीं. उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया. ससुराल सिमर का से उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली. दीपिका ने मूवी पलटन से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
Gharwalon ne anginat baar bulaaya tha @ms_dipika ko 'ghar ki bahu' par phir bhi unhone dhoond hi liya sabhi ke dilon tak ka raasta. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/po7293vfIz
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
.@ms_dipika faced all the hurdles in the #BiggBoss12 house with utmost grace and always impressed us with her honesty. Watch #BB12 tonight at 9 PM for a glimpse of her exceptional journey.@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/nv1NFxYOez
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2018
#5. Clean टास्क मेकर
दीपिका पर अक्सर ये आरोप लगे हैं कि उन्होंने टास्क नहीं किए. लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा एक ही बात कही कि वो धक्का मुक्की और एग्रेशन को सहन नहीं करेंगी. ऐसे टास्क के बीच में खुद को नहीं डालेंगी. दीपिका ने बिग बॉस गेम का साफ-सुथरे तरीके से खेला है. कभी उनके मुंह से विवादित बातें नहीं निकलीं. घरवालों ने उन्हें फेक कहा, लेकिन उनके फैंस को वे बेहद रियल लगीं.