scorecardresearch
 

टीचर्स डे का वीडियो देख हैरान हुए आमिर, पूछा- इसका प्रिंसिपल कौन?

टीचर्स डे पर फैन ने आमिर खान को दिया ये स्पेशल ट्रिब्यूट. बनाया स्पूफ वीडियो जिसे देखकर खुद आमिर हुए हैरान.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर खान ने टीचर्स डे के दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फैनमेड स्पूफ वीडियो शेयर किया. जिसमें फैन का क्रिएटिव काम देखकर वे हैरान रह गए. फैन ने टीचर्स डे पर बनाए इस वीडियो को आमिर खान को डेडिकेट किया था.

ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है. आमिर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ''वाह! कौन है भाई इस ग्रुप का प्रिंसिपल? जिसने भी ये वीडियो बनाया है, उसे मेरा बहुत सारा प्यार.''

दरअसल, ट्विटर पर एक पेज बना है मस्ती की पाठशाला. जिसपर ये वीडियो पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है- ''आखिरकार, आमिर की मस्ती की पाठशाला खुल गई और #KaategiKya हमारा सुपरहिट स्कूल एंथम है. पसंद आया तो लाइक करो पसंद नहीं आया तो टेस्ट चेंज करो!''

Advertisement

वीडियो में आमिर की सभी फिल्मों के छोटे-छोटे अंशों को लिया गया है. इंटरनेट यूजर्स इस स्पूफ वीडियो का काफी पसंद कर रहे हैं. आमिर ने कई ऐसी फिल्में की हैं जो एजुकेशन सिस्टम की खामियों को पर्दे पर बयां करती हैं. इनमें 3 इडियट्स, तारे जमीन पर शामिल हैं. इसके अलावा उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement