scorecardresearch
 

रणवीर सिंह ने बताया, कैसा होगा उनका ड्रीम रिटायरमेंट प्लान?

रणवीर सिंह ने पिछले साल नवंबर में इटली में दीपिका पादुकोण संग डेस्टिनेशन वेडिंग की. दोनों की फेयरीटेल वेडिंग खूब सुर्खियों में रही. शादी के बाद दोनों अपने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्टर रणवीर सिंह की खुशी सिम्बा और गली बॉय की सफलता के बाद सातवें आसमान पर है. लगातार बॉक्स ऑफिस पर मिल रही सफलता के बाद वे सभी के फेवरेट बन गए हैं. एक्टर की फिल्मों को हिट की गारंटी माना जा रहा है. उनके आगामी प्रोजेक्ट्स भी काफी एक्साइटेड हैं. रणवीर बॉलीवुड में लंबी रेस के हीरो हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने रिटायरमेंट प्लान्स के बारे में बताया.

Grazia मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने ड्रीम रिटायरमेंट प्लान पर कहा- ''मैं चाहूंगा कि मेरा गोवा में एक सी-फेसिंग विला हो. जहां स्विमिंग पूल भी हो. मैं वहां खाना बना सकूं, पेंटिंग करूं, फिल्में देखूं और योगा करूं. मैं अपने बहुत सारे बच्चों से घिरा रहना चाहता हूं.''

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Advertisement

🦈

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि रणवीर ने पिछले साल नवंबर में इटली में दीपिका पादुकोण संग डेस्टिनेशन वेडिंग की. दोनों की फेयरीटेल वेडिंग खूब सुर्खियों में रही. शादी के बाद दोनों अपने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरा कर रहे हैं. दीपिका, मेघना गुलजार की मूवी छपाक से कमबैक करने वाली हैं. वहीं रणवीर की शादी के बाद सिम्बा और गली बॉय रिलीज हो चुकी है.

Love Sandwich! ❤️❤️ Here I am Flanked by the finest in filmdom! 🎬🎥 @zoieakhtar @karanjohar

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Ladka aeda main, jhukane par bhi na jhuka

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 83 और तख्त है. 83 पूर्व क्रिकेटर कपल देव की बायोपिक है. इसमें पहली बार रणवीर सिंह क्रिकेटर के रोल में दिखाई देंगे. वहीं, तख्त एक पीरियड ड्रामा मूवी है. इसमें रणवीर के अलावा करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल अहम भूमिका में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement