करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का गाना 'चन्ना मेरेया' रिलीज हो गया है. इस गाने का बॉलीवुड फैन्स को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि खुद फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर ने इस गाने को अपने करियर का सबसे बेस्ट गाना बताया था और इसी के साथ इस गाने के लिए फैन्स का उत्साहित होना लाजमी था.
आपको बता दें कि फिल्म का यह नया गाना 'चन्ना मेरेया' को रिलीज कर दिया गया है और यह गाना वाकई रणबीर की अब तक की फिल्मों के बेहतरीन गानों में से एक गाना कहा जा सकता है. गाने में रणबीर इमोशनल लवर के अंदाज क्या खूब जम रहे हैं और जिस अंदाज में इस गाने के बोल तराशे गए हैं वो वाकई दिल को छू लेने वाले हैं.
इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह और इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने. देखें
गाना: