इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड की तमाम टैलेंटेड एक्ट्रेस में कंगना रनोट का नाम टॉप लिस्ट में शुमार है. बैक टू बैक नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने वाली इस एक्ट्रेस की एक्टिंग के फैन दुनियाभर में मौजूद हैं. कंगना की यूनीक एक्टिंग की कई दफा मिमिक्री भी की जा चुकी है. लेकिन हाल ही में उनकी एक फैन ने कंगना की जिस अंदाज में नकल उतारी है शायद ही पहले कोई ऐसा कर पाया हो.
मोनिका मुर्ती नाम की इस लड़की ने कंगना की मिमिक्री
का एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में वह कंगना की सुपरहिट फिल्में 'तनु वेड्स मनु' और 'क्वीन' के बेस्ट सीन्स की नकल उतार रहीं है और वो भी
हुबहू. मोनिका की इस परफॉर्मेंस से वाकई नजर हटा पाना मुश्किल है. यूट्यूब पर हिट हो रहे इस वीडियो को अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा लोग देख
चुके हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर हो रहा है.
देखें कंगना रनोट की मिमिक्री का ये शानदार वीडियो: