scorecardresearch
 

Bigg boss 12: अनूप जलोटा के अफेयर का उड़ा मजाक, Memes वायरल

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बने अनूप जलोटा. 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग पहुंचे बिग बॉस के घर में.

Advertisement
X
जसलीन, अनूप जलोटा, सलमान खान
जसलीन, अनूप जलोटा, सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस में अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग अफेयर को कबूलने के बाद से भजन सम्राट अनूप जलोटा चर्चा में हैं. वे अपनी 28 साल की शिष्या और सिंगर जसलीन मथारु के साथ 3 साल से रिलेशन में हैं. दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है. ग्रैंड प्रीमियर में दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने लाकर सभी को चौंकाया. लेकिन लोगों को ये लव स्टोरी खास रास नहीं आ रही है. अनूप जलोटा फैंस के बीच मजाक का पात्र बन गए हैं.

अब तक विवादों से दूर रहे अनूप जलोटा रविवार रात से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें और जसलीन को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स बने हैं. बिग बॉस फैंस के बीच वे ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए हैं. अनूप जलोटा को इस सीजन का सबसे कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट कहना गलत नहीं होगा. प्रीमियर के दिन गेस्ट पैनल में बैठे सेलेब्स और सलमान खान भी अनूप जलोटा के अफेयर पर चुटकी लेते हुए दिखे.

Advertisement

भजन सिंगर अनूप और जसलीन पर बने मीम्स ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. फैंस उनकी लव स्टोरी के किस्से चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं. बता दें, अनूप जलोटा की 3 शादियां हो चुकी हैं.

जसलीन ने घर के अंदर जाने से पहले बताया- ''अनूप जी हमारे बगैर नहीं रह पाते. वे कोलकाता चले आते. हम छिप छिपकर मिलते. बिग बॉस के घर में हमें छुटकारा मिलेगा.'' जसलीन ने ये भी कहा कि ''वे अनूप जलोटा जी को अपने से दूर नहीं होने देंगी. घर में भी वे उन्‍हें दूसरों से बचाकर रखेंगी.'' अब आगे देखना है कि अनूप और जसलीन का ये रिश्‍ता कहां तक जाता है.

Advertisement
Advertisement