scorecardresearch
 

दीपिका-रणवीर के मुंबई रिसेप्शन का कार्ड Viral, इस दिन होगी पार्टी

इटली में शादी के बाद मुंबई में इस दिन होगी दीपिका-रणवीर की रिसेप्शन पार्टी. जानें पूरी डिटेल.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तैयारियां इटली के लेक कोमो में जोरों से चल रही हैं. 14-15 नवंबर को उनकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी. ग्रैंड वेडिंग के बाद मुंबई और बेंगलुरु में रिसेप्शन का आयोजन होगा. दीपवीर के मुंबई रिसेप्शन का इन्विटेशन कार्ड सामने आया है.

कार्ड के अनुसार मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में होने वाली रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे. वहीं बेंगलुरु के रिसेप्शन में एक्ट्रेस के फैमिली मेंबर्स अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. मालूम हो कि इटली के लेक कोमो में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कपल 10 नवंबर को इटली रवाना हुआ था. 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी. जिसमें करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे.

Advertisement

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, वंदना मोहन उनकी वेडिंग प्लानर हैं. उन्होंने इटली में कई हाई-प्रोफोइल शादियां प्लान की हैं. दीपवीर की शादी के मेन्यू में इंडियन और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों को सलेक्ट किया गया है. The Wedding Filmer की टीम को तस्वीरों के लिए बुक किया गया है.

शादी दो रीति-रिवाजों से होगी. 14 नवंबर को कोंकणी स्टाइल में और 15 को सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न होगी. 14 नवंबर को पारंपरिक मेन्यू होगा, जिसमें डोसा और चावल सर्व किया जाएगा और 15 नवंबर को पंजाबी आइटम सर्व किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement