scorecardresearch
 

इस सदस्य को Bigg Boss 12 विनर बनाना चाहती हैं शिल्पा शिंदे, फैंस से की वोट अपील

शिल्पा शिंदे Bigg Boss 12 को रोजाना फॉलो कर रही हैं. घरवालों की हर गतिविधि पर उनकी नजर रहती है. अब सवाल ये है कि वे सीजन 12 के किस बिग बॉस कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रही हैं? जानें.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे (इंस्टाग्राम)
शिल्पा शिंदे (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे सीजन-12 को एग्रेसिवली फॉलो कर रही हैं. घरवालों की हर गतिविधि पर उनकी नजर रहती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़ी प्रतिक्रिया अपने फैंस के साथ अक्सर साझा करती हैं. अब सवाल ये है कि वे सीजन 12 के किस बिग बॉस कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रही हैं?

शिल्पा शिंदे के ट्विटर हैंडल पर नजर डालें तो मालूम पड़ेगा कि वे श्रीसंत को विनर देखना चाहती हैं. शिल्पा को श्रीसंत का गेम खेलने का तरीका काफी पंसद है. दो बार वे बिग बॉस 12 में मेहमान बनकर जा चुकी हैं. दोनों ही बार श्रीसंत के प्रति शिल्पा शिंदे का झुकाव देखने को मिला था. एक्ट्रेस ने श्रीसंत को विनिंग टिप्स भी दिए थे.

क्रिसमस के मौके पर शिल्पा शिंदे ने एक वीडियो शेयर किया. इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आपको और आपके परिवार को क्रिसमस की बधाई. एंजॉय करें, खुश रहें और हां श्रीसंत को वोट करें. श्रीसंत को तमाम सेलेब्रिटी का सपोर्ट मिल रहा है. इनमें काम्या पंजाबी, शिल्पा शिंदे, हिना खान, गौतम गुलाटी, प्रियांक शर्मा, अर्शी खान आदि शामिल हैं.

Advertisement

अब बिग बॉस हाउस में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं. गुरुवार को मिड वीक एविक्शन में सुरभि राणा घर से बाहर गईं. अब ट्रॉफी की जंग श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, इब्राहिम, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी के बीच होगी. 30 नवंबर को फिनाले होगा. सोशल मीडिया पर सभी कंटेस्टेंट्स की फैन आर्मी आक्रामक हो गई है.

Advertisement
Advertisement