जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नोरा फतेही पर फिल्माया गया सॉन्ग दिलबर इस साल के सबसे हिट गाने में शुमार है. हाल ही में स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2018 की रिहर्सल के दौरान हिना दिलबर सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखीं.
एक्ट्रेस के फैनक्लब अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इसमें उनका धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. सभी जानते हैं कि हिना एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ अच्छी डांसर और सिंगर भी हैं.
View this post on Instagram
Rehearsal 💃💃💃💃💃💃💃💃 @realhinakhan ❤ #starparivaaraward2018 #starparivaar2018 #HinaKhan #hinaholics
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें वो स्टार प्लस के शो कसौटी-2 में नजर आएंगी. इसमें वे आइकॉनिक करेक्टर कोमोलिका का रोल निभाएंगी. हालांकि अभी तक उनके नाम पर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. लेकिन नकुल मेहता और उर्वशी ढोलकिया इशारे में बता चुके हैं कि हिना ही कोमोलिका हैं.
Beauty has so many forms, and I think the most beautiful thing is confidence and loving yourself. #HinaKhan#StarParivaarAwards2018 #SPA2018 #HinaIsBackInSPA @eyehinakhan @_TeamHina
P.C. @sachinsalvimk
Retweet if excited to watch Hina in Star Pariwar Awards 2018. pic.twitter.com/L0tkcPn4oL
— HINA KHAN TEAM (@_hinakhanteam) October 8, 2018
2 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उन्होंने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और करीबी दोस्तों संग पार्टी की. एक्ट्रेस को फैमिली, फ्रेंड्स की तरफ से स्पेशल गिफ्ट्स मिले. लेकिन फैंस की ओर से मिले ढेर सारे प्यार ने उनका दिन बना दिया. फैंस के तोहफों से भरा रूम देखकर हिना चौंक गई थीं. सभी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं.