बिग बॉस सीजन-12 फिनाले के करीब है. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा, श्रीसंत और रोमिल चौधरी में से कोई एक ट्रॉफी और 50 लाख प्राइज मनी जीतेगा. हर साल विनर के लिए अलग-अलग प्राइज मनी रखी जाती है. सीजन -12 में विजेता को 50 लाख मिलेंगे. वहीं सीजन-11 की विजेता शिल्पा शिंदे को 44 लाख प्राइज अमाउंट मिला था.
इस बार टास्क के दौरान घरवालों की प्राइज मनी कटकर 43 लाख हो गई थी. लेकिन फिनाले से पहले हुए BB वाटर स्टेशन टास्क में घरवालों को फिर से प्राइज मनी को 50 लाख करने का मौका मिला. टास्क को अंजाम देने के लिए घर में एक्स कंटेस्टेंट्स काम्या पंजाबी, गौतम गुलाटी और प्रियंका शर्मा आए थे. दीपक, सुरभि और रोमिल ने चतुराई से खेलते हुए टास्क जीता और विनिंग अमाउंट को 50 लाख तक पहुंचाया.
एक नजर डालते हैं पिछले सीजन के विजेताओं और उनकी प्राइज मनी पर...
बिग बॉस सीजन-1
मूवी आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय ने पहला सीजन जीता. इसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था. मॉडल Carol Gracias पहली रनर अप रहीं. प्राइज मनी थी 1 करोड़.
BB12 Finale Live: भारती सिंह की ग्रैंड मस्ती, दीपक ठाकुर का उड़ा मजाक
Have an awesome day😍😍@jattinsinghphotography and@studiohimmat
बिग बॉस सीजन-2
रोडीज फेम आशुतोष कौशिक ने दूसरे सीजन की ट्रॉफी जीती. वे ट्रॉफी और 1 करोड़ के प्राइज अमाउंट के साथ घर गए. शो शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था.
बिग बॉस सीजन-3
तीसरे सीजन को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. विंदू दारा सिंह ने ट्रॉफी, 1 करोड़ प्राइज मनी और लग्जरी कार जीती थी.
Advertisement
बिग बॉस सीजन-4
सीजन 4 को सलमान खान ने होस्ट किया था. कसौटी फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने शो जीता. उन्हें 1 करोड़ प्राइज मनी मिली थी.
BB12 Finale: फैंस का दावा- टॉप 2 में जाएगी श्रीसंत-दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की जोड़ी
बिग बॉस सीजन-5
5वें सीजन को सलमान खान और संजय दत्त ने होस्ट किया था. एक्ट्रेस जूही परमार ने ट्रॉफी और 1 करोड़ प्राइज मनी जीती थी.
बिग बॉस सीजन-6
रियलिटी शो का छठा सीजन उर्वशी ढोलकिया ने जीता था. उनकी प्राइज मनी 50 लाख थी.
Advertisement
बिग बॉस सीजन-7
7वां सीजन गौहर खान ने जीता था. उनके गेम को खूब पसंद किया गया. गौहर को 50 लाख प्राइज मनी मिली थी.
बिग बॉस सीजन-8
आठवां सीजन टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने जीता था. उन्हें ट्रॉफी और 50 लाख प्राइज मनी मिली थी.
Hey lovely to meet you brother,god bless you 💥 🙏🏻 stay happy and blessed 🤓
बिग बॉस सीजन-9
रियलिटी टीवी स्टार प्रिंस नरूला ने 9वां सीजन जीता था. खबरों के मुताबिक, उन्हें 35 लाख प्राइज मनी मिली थी.
बिग बॉस सीजन-10
10वां सीजन नोएडा के कॉमनर मनवीर गुर्जर ने जीता था. उन्हें प्राइज मनी में 40 लाख रुपये मिले थे.
बिग बॉस सीजन-11
सलमान खान के शो का 11वां सीजन भाबीजी शिल्पा शिंदे ने जीता था. उन्हें ट्रॉफी और 44 लाख प्राइज मनी मिली थी. हिना खान फर्स्ट रनर अप और विकास गुप्ता सेकंड रनर अप थे.