ऑस्कर 2019 के विनर्स के नामों का ऐलान हो चुका है. इस बार 91वां एकेडमी अवॉर्ड्स कई वजहों से खास बन गया. 30 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब अवॉर्ड शो में कोई होस्ट नहीं था. अवॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म 'दि फेवरेट' के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस और Bohemian Rhapsody के लिए रामी मलेक को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. भारतीय लड़कियों की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म 'पीरियड इंड ऑफ सेन्टेंस' को बेस्ट डॉयक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला. चलिए एक नजर डालते हैं इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़े 11 मजेदार फैक्ट्स पर.
#1.Ruth E Carter ने मैल्कम एक्स (1992) के लिए अपने पहले नॉमिनेशन के 26 साल बाद अपना पहला कॉस्ट्यूम डिज़ाइन ऑस्कर जीता. ये पहले कॉस्ट्यूम नॉमिनेशन और पहली ऑस्कर जीत के बीच सबसे लंबा इंतजार है.
#2. ब्लैक पैंथर बेस्ट प्रोड्क्शन डिजाइन का अवॉर्ड जीतने वाली तीसरी फिल्म है. ब्लैक पैंथर, बैटमैन (1989) और डिक ट्रेसी (1990) के बाद कॉमिक बुक को सिल्वर स्क्रीन पर लाने वाली तीसरी फिल्म है.
#3. अलफॉन्सो कुआरोन (फिल्म रोमा) अपने करियर में निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी दोनों के लिए अवॉर्ड जीतने वाले ऑस्कर के इतिहास में पहले व्यक्ति हैं.
#4. पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस भारत पर बनी दुसरी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इससे पहले (2008) में आई स्माइल पिंकी ने ऑस्कर जीता था.
#5. ग्रीन बुक पहली ऐसी फिल्म है जिसने मल्टीपल स्क्रीनराइटर्स के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता है. जो सभी बेस्ट पिक्चर (निक वेल्लोंगा, ब्रायन करी, पीटर फैरली) के लिए निर्माता के रूप में नॉमिनेटेड हैं.
#6. ब्लैक पैंथर बेस्ट ओरिजनल स्कोर का अवॉर्ड जीतने वाली पहली सुपरहीरो फिल्म है.
#7. लेडीगागा ने "शालो" के लिए बेस्ट सॉन्ग का खिताब जीता. वे नॉन म्यूजिकल कैटेगिरी में नामांकित होने के साथ-साथ बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीतने वाले चौथी शख्स बनीं.
#8. रामी मलेक पहले ऐसे एक्टर है जिन्होंने बेस्ट एक्टर का ऑस्क जीता और ड्रामा में बेस्ट लीड एक्टर का एमी अवॉर्ड जीता. उन्होंने 2 साल पहले Who Is Mr Robot के लिए दो एमी अवॉर्ड जीते थे.
#9. Bohemian Rhapsody ऑस्कर में पहली ऐसी फिल्म है जिसने बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड एडिटिंग और बेस्ट साउंड मिक्सिंग के अवॉर्ड जीते.
#10. ग्रीन बुक मूवी ने बेस्ट पिक्टर का अवॉर्ड जीता. ये ऑस्कर इतिहास में पहली मूवी है जिसने बेस्ट पिक्चर, ऑरिजनल स्क्रीनप्ले और सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड अपने नाम किए.
#11. डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेशन कैटेगिरी में फ्री सोलो ऐसी 5वीं डायक्यूमेंटी है जिसमें फ्री शब्द आता है. इससे पहले इन 4 डॉक्यूमेंट्री में फ्री शब्द का इस्तेमाल हुआ है.
लिटिल आइसलेस ऑफ फ्रीडम (1942)
आईज ऑन द प्राइज: अमेरिका सिविल राइट्स ईयर्स/ब्रिज टू फ्रीडम 1965 (1987)
फ्रीडम ऑन माई माइंड (1994)
विंटर ऑन फायर: यूक्रेन फाइट ऑफ फ्रीडम (2015)