scorecardresearch
 

कंगना की मणिकर्णिका पर Memes वायरल, लोग बोले- वैम्पायर बाई लग रही हो

अनुष्का शर्मा के बाद कंगना रनौत पर मीम्स बन रहे हैं. मणिकर्णिका में कंगना के एक सीन का ट्विटर पर मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म मणिकर्णिका टीजर रिलीज होने के बाद से चर्चा में है. इसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. टीजर में कंगना का एक्शन और पारंपरिक लुक लोगों को इंप्रेस कर रहा है. यूट्यूब पर टीजर को अब तक 11,114,077 व्यूज मिले हैं. मूवी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. लेकिन अभी से मणिकर्णिका इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गया है.

दरअसल, मूवी में कंगना के एक्शन सीन्स को लेकर फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. अनुष्का शर्मा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें कंगना पर जा टिकी हैं. टीजर में एक सीन है जहां फाइट के वक्त कंगना के मुंह पर खून आ गिरता है. इसी सीन पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.

ये मीम्स काफी फनी हैं. कंगना के मुंह पर लगे खून पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कंगना के मुंह में विमल पान मसाला है. दूसरे ने लिखा कि वो  रानी लक्ष्मीबाई नहीं, वैम्पायर बाई लग रही हैं. एक नजर डालते हैं वायरल हो रहे इन मीम्स पर..

Advertisement

बता दें कि कंगना ने अपने किरदार को रि‍यल दि‍खाने के लिए कड़ी मेहनत की है. टीजर से पहले कंगना के कई लुक जारी किए गए थे. "मणिकर्णिका" का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कृष ने किया है. कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों में भी फंस चुकी है. एक्ट्रेस पर गैर वाजिब दखलंदाजी का आरोप लगा. सोनू सूद और स्वाति सेमवाल ने मूवी से किनारा कर लिया है.

Advertisement
Advertisement