फादर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बेटी इनाया नायोमी खेमू की शानदार तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में इनाया अपने पिता कुणाल खेमू के साथ स्पेशल फोटो क्लिक करवाती हुईं दिख रही हैं.
Father's day: स्टार डैड को ऐसे किया बच्चों ने विश, देखें फोटो
इस तस्वीर पर सोहा ने कैप्शन में लिखा है, 'Like father like daughter (जैसे पिता वैसी बेटी) happy father's day'.
Like father like daughter 😍happy father’s day !! #happyfathersday @khemster2
Father's Day: पिता सैफ संग योग करते हैं तैमूर, खास है उनका रूटीन
बता दें इनाया शुरुआत से ही तैमूर की तरह दिखने को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी इस तस्वीर पर भी यूजर्स उन्हें तैमूर की तरह हुबहू दिखने वाली, तैमूर की हमशक्ल जैसे कमेंट पोस्ट कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ फैन्स तो सोहा के कैप्शन- Like father like daughter को बदलकर लिख रहे हैं- 'Like brother like sister'.
इनाया के अलावा देखें किन सेलेब ने किस तरह सोशल मीडिया पर इस खास मौके पर बधाई दी है-
अक्षय कुमार : मदद करो! यह फादर्स डे है और मेरी छोटी बेटी ने पूछा, "डैड क्या मैं कोई पालतू जानवर (यूनीकोर्न)पाल सकती हूं?" मेरा प्यार उमड़ आया और कहा, "बेशक बेटा तुम क्या पसंद करोगी?" उसने कहा, "डैड, क्या आप मेरे लिए पंखों वाला यूनिकॉर्न ला देंगे?" कोई सुझाव?
फिर अक्षय ने अपनी बेटी की इस डिमांड को इस तरह पूरा किया.
Help!!
It's #FathersDay and the little one asks "Dad, can I have a pet?"
My fatherly love taking over,"Of course Beta what would you like?"
She,"Dad, can you get me a Unicorn with wings😍?
Any suggestions 😬?#DaddysLilGirl 💖 pic.twitter.com/rXQUgcNnaE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 17, 2018
Been reading and loving your innovative suggestions. Meanwhile found a quick-fix, keeping Nitara entertained being her unicorn pin-board 🦄Happiness is in all these little moments ❤ pic.twitter.com/RwcaKkmt7A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 17, 2018
सनी देओल : हम आज जो हैं, वह अपने पिता की बदौलत हैं. आपको प्यार पापा.
Love you Papa #FathersDay https://t.co/DA6si6STD5
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 17, 2018
अदिति राव हैदरी: फादर्स डे की शुभकामना बाबा.. बहुत कुछ करना और कहना बाकी है.
Happy Father’s Day Baba.... so much left to do, to be said... ❤️😕#HappyFathersDay pic.twitter.com/7On5Jz52J3
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) June 17, 2018
शाहरुख ने एक कार्ड की तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था, "आप दुनिया में सबसे अच्छे पिता हैं.' उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इसके बावजूद कि बच्चों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं होता और हां, मैं मानता हूं कि यह शायद केवल एक पूर्वाग्रह का संकेत है .. यह एक तरह से पिता के जीवन को पूर्ण करता है.'
Notwithstanding that the kids had no other option & yeah I admit maybe there is just a hint of a bias here...this kinda completes a fathers life. pic.twitter.com/UDBVYDzAMp
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 17, 2018