scorecardresearch
 

प्रियंका-निक की शादी के लिए राजी हुईं एक्ट्रेस की मां? दिया ये जवाब

इन दिनों अक्सर ही निक जोनस को प्रियंका चोपड़ा का हाथ थामे देखा जाता है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस

Advertisement

कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा की मां से निक संग बेटी की शादी के बारे में सवाल किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि वो प्रियंका की शादी किसी विदेशी के साथ सोच भी नहीं सकतीं. लेकिन अब उनका जवाब सुनकर लगता है कि उन्हें बेटी की पसंद भा गई है.

दरअसल, हाल ही में जब मधु चोपड़ा से एक रिपोर्टर ने पूछा कि प्रियंका-निक की शादी को लेकर आप कितने सीरियस हैं? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- ''आप कितने सीरियस हो? फिर रिपोर्टर ने कहा,- हम तो हैं. इसके बाद मधु चोपड़ा ने कहा- आप सीरियस हैं तो हम भी सीरियस हो जाएंगे. ''

Priyanka's Mother CRAZY REPLY On Priyanka & Nick Jones Relationship | Shaadi Ke Liye Serious Hai ? #priyankachopra #nickjonas #madhuchopra #bollywoodactress #instalike #instadaily #likeforlikes #pc #Bollywood

Advertisement

A post shared by Bollywoodnewzz (@bollywoodnewzz) on

जोनस से प्रियंका का अफेयर! मां चाहती हैं विदेशी से न हो शादी

मधु चोपड़ा का बयान सुनने के बाद लगता है कि विदेशी से बेटी की शादी करने को लेकर अब उन्हें कोई परेशानी नहीं है. बताते चलें कि पहले निक संग प्रियंका की शादी पर उन्होंने कहा था, 'मैं एक विदेशी संग प्रियंका की कपल के तौर पर कल्पना भी नहीं कर सकती. मेरा मानना है कि अगर पति-पत्नी एक ही कल्चर के हों तो शादीशुदा जिंदगी आसानी से कट जाती है.'

भारत के बाद प्रियंका को मिली दूसरी फिल्म, इस एक्टर के साथ बनी जोड़ी

कुछ दिनों पहले निक भारत भी आए थे. प्रियंका चोपड़ा उन्हें अपनी मां से मिलवाने लाई थीं. लगता है इस दौरान मधु भी बेटी की पसंद से इंप्रेस हो गईं. इन दिनों अक्सर ही निक को प्रियंका चोपड़ा का हाथ थामे देखा जाता है.

Advertisement
Advertisement