अक्सर कूल अंदाज में रहने वाले रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे एक शख्स को गुस्से में फटकारते हुए दिख रहे हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने ये वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एक्टर पर बदतमीजी से पेश आने का आरोप लगाया है. कैप्शन में यूजर ने लिखा- ''बदतमीज इंसान. बात करने की तमीज नहीं है. तुम जैसे इंसान को ये भी नहीं पता कि किसी की मां-बहन के सामने इतनी गाली कौन देता है पागल इंसान. अगर यही व्यवहार रहा तो जल्दी ही सड़क पर आ जाएगा. पहले लोगों से बात करने की तमीज सीख, फिर हीरो बनना फ्लॉप एक्टर.''
Badtameez insaaan
Baat karne ki tameez nahi tum jaise insaan ko ye bhi nahi pata ki kisi ki maa bahan ke saamne itni gaali kon deta hai pagal insaan agar yahi attitude raha to jaldi hi sadak par aa jayega pahle loge se baat karne ki tameez seekh phir hero bannaa flop actor-😡 pic.twitter.com/KgZqnFfE8e
— Aquariussandesh (@aquariussandesh) September 3, 2018Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी चलाने वाला शख्स रणवीर की कार के काफी करीब अपनी गाड़ी चला रहा था. जिसके बाद गुस्से में रणवीर सिंह ने उस शख्स के बारे इंक्वायरी करने की ठानी. फिर पता चला कि वो शख्स फोन पर लगा हुआ है. जिसके बाद रणवीर सिंह का गुस्सा भड़का और वे उसे डांटने लगे. हालांकि जो वीडियो है उसमें रैश ड्राइविंग नजर नहीं आती. इसमें दोनों की बातचीत दिख रही है.
कम ही ऐसा होता है कि रणवीर सिंह का गुस्से वाला अवतार देखने को मिले. अमूमन वे सबसे चिल बॉलीवुड एक्टर्स में आते हैं. अक्सर फैंस से घिरे रहने वाले रणवीर सिंह का ये अंदाज लोगों को चौंका जरूर सकता है.
दूसरी तरफ एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे "सिंबा" की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. इसके अलावा रणवीर तख्त, 83, गली बॉय में भी दिखेंगे. उनकी पिछली रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्मों के अलावा उनके दीपिका पादुकोण संग इस साल शादी करने की भी चर्चाएं हैं.