scorecardresearch
 

बेटी सारा के बॉयफ्रेंड से क्या 3 सवाल पूछेंगे सैफ? दिया मजेदार जवाब

सैफ अली खान बेटी सारा के साथ कॉफी विद करण-6 में मेहमान बने. उन्होंने बताया कि वे बेटी के बॉयफ्रेंड से क्या सवाल करेंगे?

Advertisement
X
सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
सारा अली खान (इंस्टाग्राम)

Advertisement

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण-6 में सैफ अली खान अपनी बेटी सारा के साथ मेहमान बने. ये एपिसोड 18 नवंबर को टेलीकास्ट होगा. शो के कई प्रोमो जारी किए गए हैं. एक वीडियो काफी मजेदार है जिसमें सैफ अली खान बताते हैं कि वे बेटी सारा के बॉयफ्रेंड से क्या सवाल पूछेंगे.

रैपिड फायर राउंड में करण जौहर सैफ से पूछते हैं- वे बेटी सारा के बॉयफ्रेंड से क्या 3 सवाल पूछना चाहेंगे? जवाब में हंसते हुए सैफ कहते हैं, पॉलिटिकल विचार, ड्रग्स के बारे में. तभी करण कहते हैं, पैसों के बारे सवाल पूछना सही रहेगा, मैं ये सवाल सबसे पहले पूछूंगा.

#SaifAliKhan breaking #DadStereotypes in style. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara #SaraAliKhan

A post shared by Star World (@starworldindia) on

इसके बाद सैफ कहते हैं, हां अगर आपके पास अच्छे पैसे हैं तो मैं कहूंगा कि हां अच्छा है ले जाओ इसे. इसके बाद सारा ने अपनी च्वाइस के बारे में बताया. उन्होंने कहा वे रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं पर उन्हें डेट नहीं करना चाहतीं. वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं.

Advertisement

The dynamic father-daughter duo are here to brew up some fun! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara #SaifAliKhan #SaraAliKhan

A post shared by Star World (@starworldindia) on

बता दें, सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं. केदारनाथ 7 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. अभिनेत्री की दूसरी फिल्म रोहित शेट्टी की सिंबा भी दिसंबर में सिनेमाघरों में आएगी.

केदारनाथ के ट्रेलर लॉन्च पर सारा ने करीना कपूर की तारीफ की. सारा ने कहा कि वह करीना कपूर के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हैं और आगे जाकर इसे सीखना करना चाहती हैं. उन्होंन कहा, करीना का अंदाज अलग है. जिस तरह से वह अपना काम करती हैं वह अद्भुत है. इसलिए मैं उनका पेशेवर अंदाज आत्मसात करना चाहूंगी.

Advertisement
Advertisement