सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का किरदार अदा करने वाली हर्षाली ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया. हाल ही में हर्षाली ने सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को अपने अंदाज में प्रमोट किया है.
हर्षाली ने 'प्रेम रतन धन पायो' गाने पर डांस डबस्मैश किया है. हर्षाली के इस वीडियो को सलमान खान ने अपने फैन्स के साथ ट्विटर शेयर किया है और लिखा है, बहुत प्यार मुन्नी
so sweet Munni ... pic.twitter.com/Qj3wLR7pVE
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 7, 2015
'बजरंगी भाईजान' में गूंगी पाकिस्तानी लड़की का किरदार अदा करने वाली हर्षाली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हे डांस और एक्टिंग बेहद पसंद है और वह सलमान अंकल जैसी सुपरस्टार बनना चाहती हैं.
हर्षाली के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां 'प्रेम रतन धन पायो' ट्रैक पर डबस्मैश वीडियो जारी कर चुके हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म 'दिलवाले' की स्टारकास्ट संग इस ट्रैक पर डांस वीडियो जारी किया है.
Team Dilwale
grooves to PRDP only for Prem with prem. pic.twitter.com/kZttF7OE5T
— Shah
Rukh Khan (@iamsrk) November 8, 2015