बिग बॉस-12 के दिवाली धमाल वीक में सीजन-6 की कंटेस्टेंट सना खान ने एंट्री मारी है. घर में दिवाली मेला लगा है, जिसमें सना दुकानदार बनकर आई हैं. शो में फुलऑन मस्ती और धमाल जारी है.
घरवालों को सना खान की दुकान से कपड़े खरीदने हैं. उन्हें कम से कम कीमत में कपड़े खरीदने की कोशिश करनी है. बीबी रंगोली टास्क के बाद मिले इस फन टास्क ने घर का माहौल बदल दिया है.
BB12: रोमिल ने किया जसलीन के चेहरे पर कमेंट, जाना पड़ेगा जेल?
BB Diwali Mele mein shopkeeper bann kar aa rahi hain @sanaak21 ! Thodi bargaining aur bahut saari shopping hone wali hai #BB12 ke ghar mein. Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the masti. pic.twitter.com/zvwodI4bec
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
बिग बॉस हाउस में कप्तानी के लिए जो 2 दावेदार खड़े हैं घरवालों को उनसे पैसे लेकर कपड़े खरीदने हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए wolf क्लब से श्रीसंत और जसलीन खड़े हैं. बिग बॉस के कई फैनक्लब अकाउंट्स पर दावा है कि श्रीसंत घर के नए कैप्टन बने हैं. अब देखना होगा कि गुरुवार का एपिसोड कितना धमाकेदार होता है.
बिग बॉस-12 में सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस, हाउसफुल हुआ शो
सपना चौधरी देंगी डांस परफॉर्मेंस
सना खान के अलावा शो में सपना चौधरी भी आएंगी. वे स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगी. वे फिल्म रमैय्या वस्तावैय्या गाने ''जादू की झप्पी'' पर डांस परफॉर्म करेंगी. सपना चौधरी के साथ बाकी घरवाले भी झूमने लगते हैं. करणवीर, सोमी खान, सुरभि, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे, दीपक ठाकुर ने भी जमकर डांस किया. सपना के आने पर घरवाले रोमिल चौधरी को खूब चिढ़ाते हैं.
Celebration toh ab shuru hua hai! Diwali Dhamaka mein apne dance performance se sabhi ka dil jeetne aa rahi hain @ISapnachoudhary. Tune in to #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the dhamaal. #BB12 pic.twitter.com/Nb8FvrV9sq
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
सना खान और सपना चौधरी से पहले शो में सीजन-11 के बेस्ट प्लेयर विकास गुप्ता-शिल्पा शिंदे आए थे. वे दो दिन तक घर में रहे. उनकी मौजूदगी में बीबी गांव की रंगोली टास्क हुआ था. जिसमें खूब हंगामा हुआ. विकास गुप्ता और श्रीसंत के बीच जमकर लड़ाई हुई.