'बचपन में जब रोना आता है तो बड़े कहते हैं आंसू पहुंचो, जब गुस्सा आता है तो बड़े कहते हैं स्माइल करो.... रोना, गुस्सा, नफरत कुछ भी एक्सप्रेस नहीं करने दिया तो अब प्यार कैसे एक्सप्रेस करें...' यह है शाहरुख और आलिया की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का खास डायलॉग.
हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के नए टीजर में शाहरुख जिंदगी में प्यार के इजहार को लेकर एक शानदार फलसफा बता रहे हैं. शाहरुख के इस डायलॉग में बताया गया है कि कैसे इमोशंस का बचपन से ही गला घोट दिया जाता है इसलिए जब प्यार का इजहार करने की बात आती तो उसका इजहार भी हम नहीं कर पाते.
शाहरुख की ये लव फिलॉसफी उन सभी लवर्स के साथ जरूर कनेक्ट करेगी जो अभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं कर सके हैं.
लव, ब्रेकअप, डेटिंग और रोमांस के इर्द गिर्द घूमती फिल्म 'डियर जिंदगी' 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
देखें 'डियर जिंदगी' का नया टीजर: