scorecardresearch
 

PHOTO: शाहरुख खान ने बेटे अबराम संग रीक्रिएट किया जीरो का पोस्टर

फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, अबराम
शाहरुख खान, अबराम

Advertisement

शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इसमें किंग खान और अबराम जीरो के पोस्टर को रीक्रिएट कर रहे हैं. बेंच पर बैठे शाहरुख को अबराम माथे पर किस करते दिख रहे हैं.

तस्वीर में पिता-बेटे की बॉन्डिंग साफ नजर आती है. गौरी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''क्या हम इन्हें दुनिया के सबसे स्वीट कपल घोषित कर सकते हैं. #lovegoals #kissonforehead.''

गौरतलब है कि शाहरुख की आगामी फिल्म जीरो का एक पोस्टर है, जिसमें शाहरुख खान व्हीलचेयर पर बैठीं अनुष्का शर्मा को माथे पर किस कर रहे हैं. दोनों तस्वीरों में समानताएं साफ देखी जा सकती हैं.

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी जीरो का 2 नवबंर को ट्रेलर रिलीज किया गया. इस दिन किंग खान का जन्मदिन था. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. शाहरुख के करीबी दोस्त सलमान मूवी में कैमियो रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर को दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.  

Advertisement

लव स्टोरी बेस्ड जीरो इसलिए खास है, क्योंकि इसमें 38 साल के एक बौने को एक व्हील चेयर पर चलने वाली एक लड़की से प्यार हो जाता है. ये मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह ठाकुर की कहानी है, जो 38 साल के हो गए हैं, लेकिन बौनेपन के कारण उनकी शादी अब तक नहीं हो पाई. जीरो की कहानी असाधारण है. ये फिल्म शाहरुख खान के करियर के लिए खास महत्व की बताई जा रही है. 

Advertisement
Advertisement