scorecardresearch
 

बिग बॉस 12 के इस कंटेस्टेंट से नफरत करती हैं श्रीसंत की बेटी

श्रीसंत और रोमिल चौधरी बिग बॉस 12 में एक दूसरे के आमने-सामने ही रहे. शो खत्म होने के बाद रोमिल-श्रीसंत के बीच मामला शांत है. दोनों एक-दूसरे पर टिप्पणी नहीं करते. लेकिन लगता है क्रिकेटर की बेटी अब भी वकील बाबू से नाराज हैं.

Advertisement
X
श्रीसंत (ट्विटर)
श्रीसंत (ट्विटर)

Advertisement

श्रीसंत और रोमिल चौधरी बिग बॉस 12 में एक दूसरे के आमने-सामने ही रहे. दोनों ने शुरुआत में अच्छा बॉन्ड शेयर किया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपने अलग-अलग ग्रुप बना लिए थे. बढ़ते दिनों के साथ उनका टकराव भी बढ़ता गया. शो खत्म होने के बाद रोमिल-श्रीसंत के बीच मामला शांत है. दोनों एक-दूसरे पर टिप्पणी नहीं करते. लेकिन लगता हैं क्रिकेटर की बेटी अब भी वकील बाबू से नाराज हैं.

मीडिया से बातचीत में जब श्रीसंत से रोमिल चौधरी के बारे में सवाल किया गया तो उनकी बेटी सांविका भड़क गईं. उन्होंने तो यह तक कह दिया कि वो रोमिल से नफरत करती हैं. दरसअल, श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ  इंटरव्यू दे रहे थे. जहां उनकी बेटी भी साथ में बैठी थी. तभी रोमिल के बारे में सवाल करने पर सांविका ने कहा कि पापा रोमिल को पसंद नहीं करते. वे रोमिल से नफरत करते हैं. मैं भी उनसे नफरत करती हूं. मैं उनसे हमेशा नफरत करती हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

#sreesanth with daughter #airportdiaries @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

Finally They Are back together ❤️ #biggboss12 #BB12 #BiggBoss12 #WeekendKaVaar #anupjalota #SrishtyRode#deepikakakkar #karanvirbohra #roshmibanik#NehaPendse #Sreesanth #jasleenmatharu#sabakhan #somikhan #deepakthakur #urvashivani#kritiverma #romilchoudhary #nirmalsingh#shivanshmishra #saurabhpatel #shivanshmishra n

A post shared by biggboss12 (@biggboss12khabrii) on

श्रीसंत की बेटी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने श्रीसंत की पत्नी से बिग बॉस का हिस्सा बनने के बारे में सवाल किया. जवाब देते हुए उन्होंने इससे इंकार किया. साथ ही श्रीसंत ने भी कहा कि भुवनेश्वरी कभी बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी. 

View this post on Instagram

#sanvika ❤️😍 . @sreesanthnair36 @bhuvneshwari.sreesanth . @jasleenmatharu @meghadhade . #sreesanth #sanvika #family #love #❤️

A post shared by Sree Santh Fan Page (@sreesanthclub) on

View this post on Instagram

Good morning everyone ❤️😍 . @sreesanthnair36 @bhuvneswari.sreesanth . #sreesanth #sanvika #family #love #❤️

A post shared by Sree Santh Fan Page (@sreesanthclub) on

बता दें, श्रीसंत बिग बॉस 12 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट थे. शो में उनका एग्रेशन ट्रेंडिंग टॉपिक रहा. श्रीसंत को बिग बॉस में हमेशा ही गुस्से में देखा गया. लेकिन उसके बिल्कुल अपोजिट वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे है. स्टंट रियलिटी शो में श्रीसंत एकदम शांत और शालीन दिख रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement