scorecardresearch
 

नेपोटिज्म पर बोले सनी देओल- कमजोर लोग जलन में बोलते हैं ऐसा

नेपोटिज्म पर सनी देओल का सटीक जवाब. कहा- लोग जलन और गुस्से में ऐसी बातें करते हैं. सनी की फिल्म यमला पगला दीवाना-3 जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

Advertisement

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ चुके हैं. कोई इससे इत्तेफाक रखता है तो कोई इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के नहीं होने का दावा कर चुका है. इस मुद्दे पर अब सनी देओल का बेबाक जवाब सामने आया है. हाल ही में मीडिया से बातचीत में एक्टर ने अपनी राय रखी.

जब उनसे पूछा गया कि कई लोग नेपोटिज्म की वजह से अपना मौका खो देते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता ऐसा कोई मुद्दा है. कई सारे ऐसे स्टार किड्स हैं जो सफल हैं और कई नहीं हैं. ऐसा इसलिए नहीं कि वे किसी स्टार के बच्चे हैं. मेरे पिता ने मुझे लॉन्च किया इसलिए मैं इंडस्ट्री में नहीं टिका हूं. मेरे अदंर कुछ टैलेंट ही होगा इसलिए जो आज मैं जो बन पाया हूं वो हूं.''

Advertisement

Wrapped up my Manali schedule. Kids bring me back home. Pal Pal Dil Ke Paas. #palpaldilkepaas #ppdkp

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

''जो लोग कमजोर हैं और कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं. वे गुस्से और कड़वाहट में ऐसी बातें करते हैं. उनके दिल में बहुत सारी नफरत भरी होती है. वे दूसरों पर निशाना साधते हैं लेकिन खुद की काबिलियत पर काम नहीं करते.'' सनी का कहना है कि ''नेपोटिज्म को इतना अटेंशन देने की जरूरत नहीं है. हम क्यों उस मुद्दे पर बात कर रहे हैं जिसपर हर कोई बोल रहा है? आपके पास खुद की पर्सनैलिटी होनी चाहिए और आपको उसके बारे में सोचना चाहिए.''

कंगना ने लगाया था करण पर नेपोटिज्म का आरोप

बता दें, बॉलीवुड में नेपोटिज्म की डिबेट को कंगना रनौत ने शुरू किया था. कंगना ने कॉफी विद करण में जाकर करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और तभी से नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री में बहस जारी है. कंगना ने टॉक शो में करण को फिल्मी माफिया भी कहा था.

Advertisement
Advertisement