scorecardresearch
 

संगीत सेरेमनी में विराट ने अनुष्का के लिए गाया ब्रेकअप सॉन्ग, VIRAL

विराट कोहली ने अपनी संगीत सेरेमनी में अनुष्का शर्मा के लिए गाया ये ब्रेकअप सॉन्ग, वीडियो हुआ वायरल.

Advertisement
X
विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का

Advertisement

11 दिसंबर का दिन विराट कोहली और अनुष्का के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन साबित हुआ. सोमवार को शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े का रोमांटिक अंदाज हर तरफ छाया हुआ है. एक-दूसरे का हाथ थामे विराट अनुष्का शादी की हर रस्म को एंजॉय करते दिखे. मेहंदी, हल्दी और जय माला सेरेमनी में दोनों की केमिस्ट्री एक सपने के सच होने जैसी नजर आई. इसी बीच सबसे खास था विराट का अनुष्का के प्रति बार-बार अपने प्यार का इजहार करना. विराट ने संगीत में अनुष्का के लिए एक गाना भी गाया.

22 कमरे 44 गेस्ट: विराट-अनुष्का की शादी में शामिल नहीं हो पाए 2 'अतिथि'

इंस्टाग्राम पर फैन क्लब की ओर से शेयर ऐसे ही एक वीडि‍यो में विराट को अनुष्का के लिए 'मेरे मेहबूब कयामत होगी... ' गाना गाते देखा जा सकता है. गौर करने वाली बात है कि ये बॉलीवुड नंबर एक जमाने से ब्रेकअप का फेमस सॉन्ग बना है. इसे किशोर कुमार ने गाया था. शादी जैसे मौके पर ब्रेकअप सॉन्ग गाना थोड़ा अटपटा तो लगा लेकिन शायद ये विराट का फेवरेट सॉन्ग हो. दूसरी वजह ये भी हो सकती है कि गेस्ट्स की मांग पर विराट ने ये गाना गाया हो.

Advertisement

सगाई से हल्दी तक की रस्में, विराट ने अनुष्का को पहनाई 1 करोड़ की रिंग

कहा जा रहा है कि विराट ने इसे संगीत सेरेमनी के दौरान गाया. वीडियो में विराट को गाना गाते देखा जा सकता है. इस दौरान मौजूद गेस्ट एंजॉय कर रहे हैं. जबकि मेहमानों के बीच बैठीं अनुष्का भी विराट की तारीफ में तालियां बजाती नजर आ रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विराट बै‍क टू बैक समारोह में मौजूद गेस्ट्स की फरमाइश पर गाने गा रहे हैं.

सबसे खास ये है कि सभी कैजुअल लुक में बड़े ही आराम से विराट के गानों को एंजॉय कर रहे हैं. अनुष्का भी इस मौके पर केजुअल टी शर्ट में नजर आ रही हैं.

Virat singing 'Mere Mehboob' for Anushka 😘😘 #VirushkaWedding #anushkasharma #viratkohli #virushka #anushkawedsvirat #anushkavirat

A post shared by Sara (@virushka_folyf) on

Advertisement
Advertisement