परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर एकसाथ फिल्म इश्कजादे में नजर आए थे. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी. असल जिंदगी में भी अर्जुन और परिणीति अच्छे दोस्त हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिणीति, अर्जुन को सबसे खराब को-स्टार बता रही हैं. आखिर क्यों..
लंदन में सोनम-अर्जुन के साथ रेस्टोरेंट गईं करीना, देखें VIDEO
दरअसल, ये एक फनी वीडियो है, जिसमें परिणीति, अर्जुन की खिंचाई करते हुए नजर आती हैं. वीडियो में परिणीति कहती हैं, ''फैंस को पता होना चाहिए कि ये सबसे खराब को-स्टार हैं और सेल्फ ओब्सेस्सेड हैं. देखिए इनकी हरकतें, ये क्या कर रहे हैं, इनका बिहेवियर तो देखिए''
Advertisement
बता दें, दोनों का ये मस्ती भरा वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों की शानदार ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के बाद फैंस को इनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
बहन जाह्नवी कपूर की ड्रेस पर स्टोरी से फिर भड़के अर्जुन, लिखा ये सब
अर्जुन और परिणीति विपुल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' और दिबाकर बनर्जी की 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगे. 'नमस्ते इंग्लैंड' अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है. अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म मुबारकां है और परिणीति की मेरी प्यारी बिंदू.