‘रब ने बना दी जोड़ी’ में पड़ोस की लड़की से लेकर ‘बदमाश कंपनी’ में ग्लैमरस मॉडल जैसी दिखतीं अनुष्का शर्मा नहीं चाहती कि उन्हें किसी एक भूमिका में बांध कर देखा जाए और ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहतीं हैं जिससे कोई भी लड़की खुद को जोड़ सके.
अनुष्का ने कहा, ‘मैं कोई भी फिल्म तब लेती हूं, जब मुझे उसकी कहानी या अपनी भूमिका पसंद आए. मैं खुद को किसी एक भूमिका में नहीं बांधना चाहती और न ही यह चाहती हूं कि किसी एक भूमिका विशेष के लिए सबको मैं याद आऊं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी भूमिका निभाना चाहती हूं, जिससे दूसरी लड़कियां खुद को जोड़ सकें.’
अनुष्का पिछले दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के प्रचार के सिलसिले में नवोदित कलाकार रणवीर के साथ दिल्ली में थीं. अनुष्का की यह फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड में आने के पहले आठ साल फैशन की दुनिया में बिताने वाली अनुष्का ने कहा, ‘रैंप पर चलने से लेकर फिल्मों में आने तक का सफर मजेदार रहा, लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो ग्लैमर की दुनिया मुझे बहुत ज्यादा अच्छी नहीं लगती.’