29 अप्रैल 2019 की सुबह फिल्म जगत ने अपना बड़ा सितारा खो दिया. मां के निधन के 4 दिन बाद ही इरफान भी दुनिया को रुखस्त कह गए. इरफान खान तो चले गए लेकिन फैंस उनकी फिल्में और टीवी शोज देखकर उन्हें याद कर सकते हैं.
दूरदर्शन ने इरफान खान के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके शो श्रीकांत को फिर से टीवी पर टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. चैनल पर इसे रोजाना दोपहर 3.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. बता दें, श्रीकांत सीरियल शरत चंद्र चटर्जी के उपन्यास श्रीकांत पर बेस्ड है. ये शो दूरदर्शन पर 1985-1986 तक टेलीकास्ट हुआ था. इसका निर्देशन प्रवीण निस्कोल ने किया था.
Watch your favourite #IrrfanKhan in Sarat Chandra Chattopadhyay's #Shrikant, this afternoon at 3:30 pm on @DDNational pic.twitter.com/7WzKoBlOQe
— Doordarshan National (@DDNational) April 29, 2020
श्रीकांत में फारुख शेख, सुजाता मेहता, इरफान खान, मृणाल कुलकर्णी लीड रोल में थे. इस शो को उस दौर में काफी पसंद किया गया था. इरफान खान ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शोज में काम किया था. जिनमें चाणक्य, चंद्रकांता, स्पर्श, डर, भारत एक खोज जैसे शोज शामिल हैं. इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे थी. मूवी में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.
इरफान खान ने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा था?
इरफान खान ने ट्विटर पर 12 अप्रैल को ट्वीट शेयर किया था. उन्होंने इस पोस्ट में अंग्रेजी मीडियम के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की जानकारी दी थी. फोटो के साथ इरफान खान ने फिल्म का डायलॉग भी लिखा था. इरफान की ये पोस्ट इस समय खूब वायरल हो रही है. बता दें, नाजुक सेहत होने की वजह से इरफान खान ने अंग्रजी मीडियम का प्रमोशन नहीं किया था. ये उनके करियर की आखिरी फिल्म थी.