कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और इसी बीच दौर लौट आया है पुराने टीवी सीरियल्स का. देश में लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर लोगों की मांग को देखते हुए दूरदर्शन ने अपने चैनलों पर रामायण-महाभारत के बाद अब जासूसी कहानियों पर बने टीवी शो ब्योमकेश बक्शी के प्रसारण का भी ऐलान किया है.
बता दें कि देश में लॉकडाउन के बीच मांग की गई थी की 90 के दशक के पुराने टीवी सीरियल्स डीडी पर दिखाए जाएं. इस मांग को केंद्र सरकार के प्रसारण मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए ये फैसला लिया है.
खूब हिट हुआ था ब्योमकेश बक्शी
ब्योमकेश बक्शी दरअसल एक जासूस और उसके जासूसी की कहानी है. एक बांग्ला फिक्शनल जासूस के तौर पर ब्योमकेश बक्शी की एपिसोड डीडी पर दिखाए जाते थे. इस टीवी शो को क्रिएट किया था शरदेंदु बंधोपाध्याय ने और सीरियल में मेन कैरेक्टर यानी ब्योमकेश बक्शी बने थे रजित कपूर.
MUST WATCH -#RajitKapur in a role with which he will be associated forever! Detective show #ByomkeshBakshi from 28th March at 11 am only on @DDNational pic.twitter.com/OTQpoAtCOx
— Doordarshan National (@DDNational) March 27, 2020
ब्योमकेश बक्शी की पहचान टीवी सीरियल्स में सटीक जासूस के रूप में उभरी थी जो किसी भी मुश्किल हालात को सुलझा सकता था. उसके पास अपने तर्क होते थे, अपने तरीके होते थे. खासकर मर्डर की कहानियों को सुलझाने के तरीकों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. टीवी पर इसका टेलिकास्ट 1993-97 के बीच हुआ था. इस दौरान यह काफी हिट शो था.
ऋषि कपूर की अपील, सरकार शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस
हिना खान को ऑफर हुआ था नागिन 4, शो न करने का नहीं अफसोस
यही नहीं, डीडी नेशनल ने ये भी ऐलान किया है कि शाहरुख खान का शो सर्कस भी फिर से टीवी पर दिखाया जाएगा.
पुराने शोज का लौटा दौर
आपको बता दें कि फिल्मी दुनिया और टीवी प्रोडक्शन में लॉकडाउन के कारण नए शो बन नहीं पा रहे हैं. वहीं, दर्शक भी वक्त गुजारने के लिए पुराने शो की मांग कर रहे हैं तो इस बीच डीडी ही नहीं प्राइवेट मनोरंजन चैनल्स भी अपने हिट शो के पुराने एपिसोड चला रहे हैं.