scorecardresearch
 

दोस्ताना 2: लक्ष्य कौन, क्या स्टार किड को लॉन्च कर रहे हैं करण ? प्रोड्यूसर ने दिया ये जवाब

कुछ समय पहले करण जौहर ने ऐलान किया था कि जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म दोस्ताना का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस सीक्वल में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर होंगे.

Advertisement
X
करण जौहर और लक्ष्य.
करण जौहर और लक्ष्य.

Advertisement

कुछ समय पहले करण जौहर ने ऐलान किया था कि जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म दोस्ताना का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस सीक्वल में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर होंगे. करण ने बताया था कि कार्तिक और जाह्नवी संग एक नए एक्टर को फिल्म दोस्ताना 2 से लॉन्च किया जाएगा.

आज करण जौहर ने इस नए एक्टर के चेहरे से पर्दा भी उठा दिया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लक्ष्य की तस्वीर पोस्ट कर बताया कि वे दोस्ताना 2 से बॉलीवुड में लॉन्च होने जा रहे हैं. करण ने बताया कि लक्ष्य, दोस्ताना 2 में तीसरे लीड एक्टर होंगे.

करण जौहर के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ ही आ गई. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ये नया लड़का कौन है और कहां से आया है?

Advertisement
लोगों ने करण के पोस्ट पर कमेंट कर पूछा कि ये किसका बच्चा है? ये कौन सा स्टार किड है? कौन से फिल्मी परिवार का है?

लगातार पूछे जा रहे सवालों को देखते हुए करण जौहर ने सोशल मीडिया की मदद ली और लक्ष्य का सच सभी को बताया. करण ने बताया कि लक्ष्य कोई स्टार किड नहीं हैं. वे ऑडिशन देकर फिल्म दोस्ताना 2 के लिए सेलेक्ट हुए हैं.

इसके साथ ही करण ने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का धर्मा प्रोडक्शन को उनका सूटेबल लड़का पाने में मदद करने का भी शुक्रिया किया.

View this post on Instagram

Gratitude always! I love you KJ ! Be blessed the whole team of #dostana2 Big massive love! @karanjohar @collindcunha @janhvikapoor @kartikaaryan @itslakshya

A post shared by DiwaaahBhaiWaah! (@shanoosharmarahihai) on

बता दें कि शानू शर्मा ने बॉलीवुड को रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे बढ़िया एक्टर्स दिए हैं. वहीं लक्ष्य की बात करें तो वे टीवी एक्टर हैं. लक्ष्य को उनके सीरियल पोरस में मुख्य किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उनका असली नाम लक्ष लालवानी है.

जहां कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को फिल्म दोस्ताना 2 में साथ देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं वहीं लक्ष्य इस फिल्म के तीसरे लीड होंगे. फिल्म दोस्ताना 2 को डायरेक्टर कॉलिन डी कुन्हा बना रहे हैं और करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शन तले प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement